kushinagar masjid: कुशीनगर मस्जिद के बाहर हलचल बढ़ गई है. मस्जिद से सामान बाहर निकाला गया है. मस्जिद कमेटी ने सामान मस्जिद से बाहर निकाला. 8 अप्रैल को नोटिस की मियाद पूरी हो गई थी. मस्जिद कमेटी के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. बुलडोजर एक्शन भी हो सकता है. पुलिस का भी वहां पर कड़ा पहरा है. तय समय तक अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद कुशीनगर में एक बार फिर से बुलडोजर गरज सकता है प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर जानकारी दी थी. मंगलवार को आखिरी तारीख थी. अब तैयारी हो रही है बुलडोजर एक्शन की. बता दें कि ये मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हुई है.
अपील के निस्तारण के बाद ही बुलडोजर कार्रवाई
कुशीनगर मस्जिद कमिटी की तरफ से तहसील में अपील दाखिल कर दी गयी थी. मस्जिद को नोटिस दिए जाने के बाद ये अपील दाखिल हुई थी. अब अपील के निस्तारण के बाद ही बुलडोजर कार्रवाई होगी.
मस्जिद को हटाने के लिए 8 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
कुशीनगर में सार्वजनिक भूमि पर बनी मस्जिद को हटाने के लिए प्रशासन ने 8 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है. इस आदेश के बाद मस्जिद पक्ष के लोगों की बेचैनी बढ़ गई. कुशीनगर के तमकुही तहसील के गढ़हिया चक चिंतामणि गांव में लगभग 20 साल पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण कराया था. उस समय गांव के किसी व्यक्ति को यह जानकारी नहीं थी कि मस्जिद सरकारी जमीन पर बन रही है. बाद में गांव के अरविंद किशोर शाही ने प्रशासन से मस्जिद को हटाने की लगातार मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में एक वाद दाखिल किया और सार्वजनिक भूमि को खाली करने का अनुरोध किया. 27 जनवरी 2025 को बेदखली का आदेश पारित किया गया.