प्रमोद कुमार/कुशीनगर: कुशीनगर की चर्चाओं में रहने वाली गड़हिया मस्जिद पर आखिरकार बुलडोजर चल ही गया. यह बुलडोजर प्रशासन नहीं बल्कि खुद मस्जिद के पक्षकारों ने चलाया है. मस्जिद पक्षकार हथौड़ा चलाकर इसे गिरा रहे थे कि अचानक बुलडोजर देख सब दंग रह गया. फिलहाल बुलडोजर चला कर मस्जिद को गिरा दिया गया है.
कुशीनगर में गड़हिया मस्जिद जमींदोज
कुशीनगर में वैसे दो मस्जिद चर्चाओं में रही. एक मदनी मस्जिद तो दूसरी गड़हिया मस्जिद थी. मदनी मस्जिद के अवैध हिस्सों पर जिला प्रशासन की तरफ से बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्सों को गिरा दिया गया. कुशीनगर में दूसरी विवादित गड़हिया मस्जिद को लेकर आरोप है कि यह सरकारी जमीन पर बनी है. 27 अक्टूबर 2024 में पहली बार चर्चा में आई थी. इसके बाद जांच कराई तो पाया गया कि अवैध निर्माण किया गया है.
6 महीने के अंदर अवैध निर्माण गिराने का आदेश दिया गया
मामला तहसील न्यायालय तक पहुंचा. कुछ महीनों के बाद तहसील न्यायालय ने बेदखली का आदेश देते हुए 3 मार्च को मस्जिद पर नोटिस चस्पा कर दिया. इसके बाद 8 अप्रैल तक अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया. फिर मस्जिद पक्षकारों ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इसके बाद हाइकोर्ट ने कुशीनगर प्रशासन को 6 महीने के अंदर मामले का निस्तारण करने का आदेश दे दिया.
तहसील प्रशासन की चेतावनी के बाद जागा मस्जिद पक्षकार
मस्जिद पक्षकार कुशीनगर एडीएम न्यायालय में वाद दाखिल कर अपना पक्ष रखें. इसके बाद एडीएम न्यायालय ने तीन महीने के अंदर तमकुहीराज तहसील द्वारा दिए गए बेदखली के आदेश को कायम रखते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. इसके बाद गड़हिया मस्जिद के पक्षकारों ने खुद ही 8 जुलाई को तोड़ने का काम शुरू कर दिया. मस्जिद को तोड़ने के लिए पक्षकारों ने अधिक समय ले लिया. दो बार काम भी रोका.
बुलडोजर बुलाकर अवैध निर्माण गिरवाया
तहसील प्रशासन ने बुलडोजर की चेतावनी दी तो रविवार को मस्जिद पक्षकारों ने हथौड़े के बजाय अवैध निर्माण ढहाने के लिए बुलडोजर बुला लिया. मस्जिद पक्षकारों ने खुद गड़हिया मस्जिद और ईदगाह पर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Gorakhpur news: जानें कैसा है गोरखपुर में पीएसी का नया 11 मंजिला हाइटेक टॉवर, किसी होटल से कम नहीं है सुविधाएं!
यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: गोरखपुर में कांग्रेसियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, संगठन सृजन कार्यक्रम में जमकर हुआ हंगामा