Gorakhpur Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कार और बाइक की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गई. यह भीषण हादसा मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुट गई है.
कार की टक्कर से 20 फीट ऊपर हवा में उछले युवक
यह हादसा जिले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर हुआ. बाइक सवार युवक आगे जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहे थी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दो युवक टक्कर से 20 फीट ऊपर हवा में उछल गए, जबकि दो युवक कार की बोनट में फंस गए. जिन्हें कार चालक करीब 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया. घटना शनिवार सुबह करीद 10 बजे की बताई जा रही है.
मृतकों की हुई पहचान
चारों युवक प्रद्मुन कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार और अरविंद कुमार सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली टोला के रहने वाले थे. चारों पेंटर थे और वे गांव से गोरखपुर शहर की तरफ बाइक से जा रहे थे. राहुल कुमार की हाल ही में सगाई हुई थी उसकी शादी होने वाली थी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस और परिजनों की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देखें वीडियो: कोई बचा लो, मैं मर रहा हूं...गन्ने के जूस की मशीन में फंसा जूस निकालने वाला हाथ, वीडियो हुआ वायरल
चालक कार छोड़कर भागा
वहीं हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने कार में मिले कागजात और हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !