trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02704151
Home >>गोरखपुर

सीएम योगी का महराजगंज के किसानों को बड़ा तोहफा, 20 साल पुरानी मांग पूरी, पानी की समस्या से मिलेगी राहत

Maharajganj Latest News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहिन नदी पर बने नए डैम का जल्द ही लोकार्पण करेंगे.  

Advertisement
 CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath
Zee Media Bureau|Updated: Apr 03, 2025, 12:54 PM IST
Share

Maharajganj Hindi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को महराजगंज जिले के नौतनवा ब्लॉक स्थित रतनपुर में रोहिन नदी पर बने नवनिर्मित डैम का लोकार्पण करेंगे. इस डैम का निर्माण लगभग 148 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं.

16,000 किसानों को  मिलेगा लाभ
डैम के लोकार्पण से क्षेत्र के लगभग 16,000 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. इस डैम से निकलने वाली 46 किलोमीटर लंबी नहर से 8,811 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव होगी. इससे न केवल सिंचाई की समस्या दूर होगी, बल्कि क्षेत्र को बाढ़ और सूखे से भी राहत मिलेगी. 

किसानों के लिए वरदान साबित होगा यह डैम
क्षेत्र में पहले से मौजूद पुराना डैम पिछले 20 वर्षों से क्षतिग्रस्त था, जिससे किसानों को सिंचाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद इस डैम के निर्माण को मंजूरी मिली और अब यह पूरी तरह तैयार है. 

स्थानीय किसानों का कहना है कि इस डैम के निर्माण से उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा. साथ ही, समय पर सिंचाई होने से फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. 

प्रशासन की तैयारियां पूरी
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि इस बैराज के बनने से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि यह क्षेत्र बाढ़ की समस्या से भी मुक्त होगा. प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 

और पढे़ं: गोरखपुर से दूर नहीं कश्मीर की वादियां, डायरेक्ट ट्रेन की मिली गुडन्यूज, 1600 KM का सफर 8 घंटे पहले पूरा होगा

महराजगंज में 'बसंती' के लिए 'वीरू' बना युवक, मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, बोला- 'शादी कराओ वरना कूद जाउंगा...'

Read More
{}{}