trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02722088
Home >>गोरखपुर

एम्स में इलाज को आए मरीज सड़क पर नहीं भटकेंगे, गोरखपुर में सीएम योगी ने दिया सबसे बड़े रैन बसेरे का तोहफा

Gorakhpur AIIMS News: सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर एम्स परिसर में पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे की नींव रखी. 500 लोगों के रात्रि प्रवास वाले इस रैन बसेरे के निर्माण से अब एम्स में पूर्वी यूपी और बिहार तक से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तीमारदारों को रुकने की सुविधा मिलेगी.   

Advertisement
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 18, 2025, 09:06 PM IST
Share

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 अप्रैल को एम्स गोरखपुर परिसर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रैन बसेरा का शिलान्यास किया. जानकारी के मुतिबिक पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सीएसआर निधि से 44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रैन बसेरा 500 लोगों को रात्रि प्रवास की सुविधा देगा.   

गोरखपुर शहर पूर्वी उत्तर प्रदेश, सीमावर्ती बिहार और नेपाल के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय का प्रमुख केंद्र है. रोजाना यहां बड़ी संख्या में लोग तमाम तरह के कामों के लिए आते हैं, जिनमें से कईयों को रात में रुकने की जरूरत होती है.  ऐसे में इलाज के लिए एम्स आने वाले गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैन बसेरे वरदान साबित होते हैं.

गोरखपुर में कितने रैन बसेरे
फिलहाल नगर निगम द्वारा संचालित 13 और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा संचालित एक रैन बसेरे के साथ गोरखपुर में कुल 14 रैन बसेरे हैं, जिनकी कुल क्षमता 667 लोगों की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने और उनकी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया है. 

पूर्वांचल में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी मजबूत
एम्स गोरखपुर में बनने वाला यह नया रैन बसेरा न केवल शहर बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. एम्स गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन देश दीपक वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह रैन बसेरा मरीजों और उनके तीमारदारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. इसके बनने के बाद इलाज के लिए आने वाले लोगों को रात्रि प्रवास की समस्या से निजात मिलेगी.  इस रैन बसेरे का निर्माण पूर्वांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती देगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  अयोध्या 84 कोसी मार्ग बनेगा 4 लेने हाईवे, 3300 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी, गोंडा समेत कई जिलों के धार्मिक स्थलों का सफर होगा आसान

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2722138","source":"Bureau","author":"Zee Media Bureau","title":"AIIMS Video: एम्स में इलाज को आए मरीजों के परिजनों को आसरा, गोरखपुर में सबसे बड़ा रैन बसेरा बना","timestamp":"2025-04-18 19:09:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

गोरखपुर को सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एम्स में सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास किया है. इससे मरीजों के परिजनों को मिलेगी सुविधा. सीएम योगी के दौरे में शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह हुआ.

\n","playTime":"PT10M52S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/UP_New.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/up-cm-yogi-adityanath-lay-foundation-stone-of-gorakhpur-aiims-rest-house/2722138","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/04/18/00000003_64.jpg?itok=9JjLkuzG","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2722138","source":"Bureau","author":"Zee Media Bureau","title":"AIIMS Video: एम्स में इलाज को आए मरीजों के परिजनों को आसरा, गोरखपुर में सबसे बड़ा रैन बसेरा बना","timestamp":"2025-04-18 19:09:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

गोरखपुर को सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एम्स में सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास किया है. इससे मरीजों के परिजनों को मिलेगी सुविधा. सीएम योगी के दौरे में शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह हुआ.

\n","playTime":"PT10M52S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/UP_New.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/up-cm-yogi-adityanath-lay-foundation-stone-of-gorakhpur-aiims-rest-house/2722138","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/04/18/00000003_64.jpg?itok=9JjLkuzG","section_url":""}