Gorakhpur News: गोरखपुर में स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जवानों के लिए 200 की क्षमता का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बैरक बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आज 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में 11.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 11 मंजिला बैरक टावर का लोकार्पण करेंगे. इस टावर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन खंड) द्वारा किया गया है.
कैसा है टावर
यह पुलिसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नए युग की शुरुआत है. यह टॉवर सिर्फ ऊंचाई में ही नहीं, बल्कि सुविधाओं के मामले में भी प्रदेश के अन्य पीएसी ठिकानों से अलग है. इस टावर में जवानों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं जैसे डाइनिंग हॉल रिक्रिएशन हॉल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम.
निर्माण पर 11.67 करोड़ रुपये खर्च
टॉवर के भूमि तल पर डायनिंग हाल, लॉबी किचन, बरामदा, टॉयलेट, दो लिफ्ट, दो स्टेयरकेस का निर्माण कराया गया है. टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर डायनिंग हाल, ओपेन टैरेस, लॉबी, रिक्रिएशन हाल, टॉयलेट, लिफ्ट, स्टेयरकेस निर्मित है. जबकि सेकेंड फ्लोर से 11वें तल तक हर फ्लोर पर चार कमरे हैं. हर कमरा पांच जवानों की क्षमता का है,जिसमें प्रत्येक में पांच जवानों के रहने की व्यवस्था है. इसके अलावा 4 टॉयलेट, लिफ्ट और स्टेयरकेस का निर्माण हुआ है. यह टावर जवानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके निर्माण पर 11.67 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर के नए युग की शुरुआत
सीएम के हाथों लोकार्पण के साथ ही पुलिसिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर के नए युग की शुरुआत होगी. इसके अलावा गोरखपुर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें महिला पीएसी बटालियन, एसएसएफ, पीटीएस और पुलिस लाइन में बन रहे भवन शामिल हैं.