Gorakhpur News: गोरखपुर की राजनीति की बात हो तो इन दिनों बस दो ही राजनीतिक चेहरों को जिक्र होता है एक सीएम योगी और दूसरे गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन. वैसे तो योगी आदित्यनाथ आमतौर पर गंभीर रहते हैं लेकिन वो जब कभी अपने गृह जनपद गोरखपुर में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक होते हैं तब अक्सर अपने साथ मंच साझा करने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद रविकिशन पर चुटकी लेना नहीं भूलते. शुक्रवार को भी गोरखपुर में कल्याण मंडपम के उद्घाटन पर सीएम योगी ने मंद-मंद मु्स्कुराहट के साथ सांसद रवि किशन पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली.
कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने कहा
"रवि किशन जी ने अपने घर के पास इतनी जगह ही नहीं छोड़ी कि वहां लोगों को बुलाकर खाना खिला सकें. उनके पास पैसा है, 12-15 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं. लेकिन गरीब आदमी ऐसा खर्च नहीं कर सकता, इसलिए हमने कल्याण मंडपम जैसी सुविधा दी है.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से सामूहिक विवाह में एक लाख रुपए की सहायता दी जाती है, जबकि मांगलिक कार्यक्रमों के लिए 11 हजार या 25 हजार रुपये में भव्य मंडपम उपलब्ध कराया जा रहा है.
सीएम योगी ने कब-कब रवि किशन पर ली चुटकियां
यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने रवि किशन की चुटकी ली हो. इससे पहले भी कई मौकों पर सीएम योगी का रवि किशन को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ सामने आ चुका है.
-एक कार्यक्रम में उन्होंने रवि किशन के *घर को "शीशमहल"* बताते हुए कहा था कि “रामगढ़ताल के किनारे शीशमहल तो सांसद जी का है.” वहीं एक बार सीएम ने जनता से पूछा, “रवि किशन की फिल्म कितने लोग देखते हैं? क्या वे फ्री में फिल्म दिखाते हैं?” और फिर मुस्कराते हुए बोले, “मैं रवि किशन से कहूंगा कि एक दिन फ्री में सबको फिल्म दिखाएं.”
-गोरखपुर के जू कार्यक्रम में भी रवि किशन सीएम की चुटकी से नहीं बच पाए.वहां सीएम ने कहा था,
“सांसद जी बाघ के पिंजरे में जाने को उतावले थे, लेकिन हमने उन्हें भाषण देने के लिए रोका.”
-एक और किस्सा तब वायरल हुआ जब रवि किशन ने मंच से कहा,
“जो इस श्मशान घाट में जलाया जाएगा, वह सीधे स्वर्ग जाएगा. मरने वाले को भी मज़ा आएगा.”
सीएम योगी इस पर इतनी ज़ोर से हंसे कि सिर झुकाकर माथे पर हाथ रख लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
-आईफा अवॉर्ड मिलने पर भी सीएम योगी ने तंज करते हुए पूछा था, “सांसद जी ने दावत दी या नहीं?
सीएम योगी ने बताया कि कल्याण मंडपम जैसी सुविधाएं आम जनता के लिए बड़ी राहत हैं. उन्होंने कहा कि अब किसी गरीब को शादी या अन्य सामाजिक आयोजन के लिए भारी खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.उन्होंने यह भी बताया कि उनकी विधायक निधि का पूरा पैसा कल्याण मंडपम निर्माण में लगाया गया है और जल्द ही पांच और मंडपम बनकर तैयार होंगे.
गोरखपुर की राजनीति में योगी आदित्यनाथ और रवि किशन की यह 'मास्टर-स्टार' जोड़ी जनता के बीच बेहद लोकप्रिय है. एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ अपनी कड़क प्रशासनिक छवि के लिए जाने जाते हैं, वहीं मंच पर रवि किशन के साथ उनकी सहजता और ह्यूमर का अंदाज़ लोगों को खूब भाता है.
इस तरह का संयोजन राजनीति में कम ही देखने को मिलता है, जहां मुख्यमंत्री और सांसद का रिश्ता इतना हल्का-फुल्का और जीवंत हो.
ये भी पढ़ें: विकास की चिंता मत कीजिये...गोरखपुर में भी करिये फिल्म...सीएम योगी ने सांसद रवि किशन के लिए मंच से क्यों कही ये बात