trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02823728
Home >>गोरखपुर

Indian Railways: छुट्टियों से लौटें आराम से.. गोरखपुर‑ मुजफ्फरपुर से दिल्ली‑पंजाब, इन ट्रेनों में अभी भी हैं कंफर्म सीटें!

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. गोरखपुर, मुजफ्फरनगर से दिल्ली और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में कितनी सीटें खाली हैं, उसकी लिस्ट भारतीय रेलवे ने जारी कर दी है. यहां पढ़िए पूरी लिस्ट...

Advertisement
Indian Railways
Indian Railways
Pooja Singh|Updated: Jul 02, 2025, 01:53 PM IST
Share

Indian Railways: अगर आप गोरखपुर, मुजफ्फरनगर से दिल्ली और पंजाब जाना चाहते हैं और अब तक टिकट मिलने में परेशानी हो रही थी, तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी है. जिससे गर्मी की छुट्टी में अगर आप अपने गांव या घर जाना चाहते हैं तो आपका सफर शानदार होगा.

भारतीय रेलवे ने जारी की लिस्ट
भारतीय रेलवे की माने तो गोरखपुर, मुजफ्फरपुर से दिल्‍ली और पंजाब की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनों में स्‍लीपर से लेकर एसी क्‍लास तक अभी भी सीटें खाली हैं. जिसे यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से सीट बुक कर सकते हैं. ये ट्रेनें तय स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी.

इन ट्रेनों में खाली है सीटें 
लिस्ट के मुताबिक, गोरखपुर से चलने वाली 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन में 13 जुलाई, 2025 को स्लीपर में 125 बर्थ मौजूद हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर से चलने वाली 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन में 9 जुलाई को स्लीपर में 155 बर्थ और 16 जुलाई को स्लीपर में 396 बर्थ खाली हैं. जबकि, योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 04302 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के स्लीपर में 8 जुलाई को 200 बर्थ, 15 जुलाई को 323 बर्थ खाली हैं.

किस ट्रेन में कितनी सीटें?
वहीं, गोरखपुर से चलने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 5 जुलाई को एसी फर्स्ट क्लास में 16, सेकेंड क्साल में 58 और एसी थर्ड क्लास में 147 बर्थ खाली है. जबकि, 12 जुलाई को एसी फर्स्ट क्लास में 19, सेकेंड क्साल में 78, थर्ड क्लास में 347 और स्लीपर में 151 बर्थ खाली है. इसके अलावा नई दिल्ली से चलने वाली 04022 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 4 जुलाई को एसी फर्स्ट क्लास में 13, सेकेंड क्लास में 53 और थर्ड क्लास में 254 बर्थ खाली है.

बिहार की ट्रेनों में कितनी सीटें खाली?
उधर, छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 18 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्साल में 566 बर्थ, 25 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 633 बर्थ मौजूद हैं. जबकि, अमृतसर से चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन में 12 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 568 बर्थ और स्लीपर में 90 बर्थ खाली हैं.

बिहार जाने वालों के लिए गुड न्यूज
छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन में 7 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 574 बर्थ,  10 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 654 बर्थ और 14 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 674 के साथ ही स्लीपर में 132 बर्थ खाली है. जबकि, आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल ट्रेन में 9 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 663 बर्थ, स्लीपर में 170 बर्थ, 12 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 672 बर्थ, स्लीपर में 182 बर्थ, 16 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 678 बर्थ और स्लीपर में 206 बर्थ खाली है.

इसके अलावा 19 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 676 बर्थ और स्लीपर में 218 बर्थ खाली है. 23 जुलाई को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 680 बर्थ और स्लीपर में 220 बर्थ मौजूद हैं. जबकि, छपरा से चलने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 16 जुलाई को एसी सेकेंड क्लास में 27, एसी थर्ड क्लास में 117 और स्लीपर में 403 बर्थ खाली हैं.

इन ट्रेनों में कितनी सीटें खाली?
इतना ही नहीं आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 05114 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 10 जुलाई को एसी सेकेंड क्लास में 19, एसी थर्ड क्लास में 123 और स्लीपर में 367 बर्थ खाली हैं. जबकि, मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 10 जुलाई को एसी सेकेंड क्लास में 90, एसी थर्ड क्लास में 272 और एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 24 बर्थ खाली हैं. 

इसके अलावा 18 जुलाई को एसी फर्स्ट क्लास में 6, एसी सेकेंड क्लास में 104, एसी थर्ड क्लास में 340, एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 123 और स्लीपर में 116 बर्थ खाली हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दुबई के शेख अहमद? ₹4000 करोड़ से बदलने जा रहे उन्नाव की तकदीर, आएगी रोजगार की बाढ़!

Read More
{}{}