Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के जगन चक गांव की बहू स्नेहा दूबे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. बीजेपी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ी थी. उन्होंने वसई सीट से बहुजन विकास अघाड़ी के हितेंद्र विष्णु ठाकुर को 3153 वोटों से हराया. उन्हें 77553 वोट मिले. 2014 से यहां विष्णु ठाकुर विधायक थे. कांग्रेस ने वसई से विजय गोविंद पाटिल को टिकट दिया था, जो तीसरे स्थान पर थे.
स्नेहा की जीत की खबर गांव में पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और अबीर-गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया. स्नेहा के चचेरे देवर अमित दुबे ने कहा कि भाभी का व्यवहार और पूर्वाचल के लोगों से जुड़ाव ही उनकी जीत की बड़ी वजह है.
पति को टिकट नहीं मिला
स्नेहा के पति नवीन दुबे शिवसेना शिंदे गुट के नेता हैं. हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला, लेकिन उनकी पत्नी स्नेहा ने भाजपा से टिकट लेकर सफलता हासिल की. स्नेहा का कहना है कि यह जीत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों के समर्थन का नतीजा है.
स्नेहा का राजनीति सफर
स्नेहा का राजनीति से पुराना नाता है. उनके पिता विवेक भाऊ पंडित 2009 में वसई से निर्दलीय विधायक बने थे. स्नेहा ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई और जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़े: यूपी के छोरे ने विदेश में बजाया डंका, ऑस्ट्रेलिया में मेयर की कुर्सी संभालेंगे देवरिया के प्रदीप तिवारी
इसे भी पढ़े: Lucknow: लखनऊ में लगेगा दुनिया भर के बैडमिंटन खिलाड़ियों का जमावड़ा, पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन बिखेरेंगे जलवा