Gorakhpur Dinesh Nishad Murder Case: गोरखपुर में हाईवे पर दिनेश निषाद की दिनदहाड़े हत्या का वीडियो सामने आया है. जिससे पता चलता है कि यह सुनियोजित थी. भूमि विवाद, राजनीतिक संबंध और मुखबिरी के शक ने मामले को पेचीदा बना दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हत्यारों ने पहले भी कोशिश की थी. दिनेश निषाद पार्टी के नेताओं के साथ एक पोस्टर भी वायरल हुआ है. हालांकि, जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वारदात का वीडियो हुआ वायरल
जब आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया तो उसका वीडियो राहगीर ने बना लिया और घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. हत्या का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सफेद कार सड़क किनारे खड़ी है. गोली चलने के बाद तीन युवक दौड़ते हुए बैरिकेडिंग पार करते हैं और कार में बैठ जाते हैं. कुछ सेकेंड बाद एक और युवक पीछे से आता है और उसी कार में सवार हो जाता है.
दिनेश को दौड़ाकर मारी गोली
वीडियो में एक बुजुर्ग चश्मदीद व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जो दिनेश की बाइक के पास साइकिल लेकर खड़ा है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, हत्यारों ने पहले बाघागाड़ा के पास वारदात की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. दिनेश के साथ बाइक चला रहा संजय निषाद अब संदेह के घेरे में है. परिवार को शक है कि संजय ने मुखबिरी की थी. वह पहले दिनेश के संपर्क में आया और योजनाबद्ध ढंग से उसे सुनसान जगह ले गया, जहां हमलावरों ने बाइक में टक्कर मारी और दिनेश को दौड़ाकर गोली मार दी.
मृतक पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
हत्यारों ने तसल्ली करने के लिए उसकी बॉडी को हिलाकर देखा और फिर फरार हो गए. सात से आठ राउंड फायरिंग की बात भी कही जा रही है जिसके बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई थी. एसओ बेलीपार विशाल सिंह ने मृतक के खिलाफ 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के साथ एक्टिव हिस्ट्रीशीटर होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Deoria News: मैं खुद अपनी कुर्बानी दे रहा हूं...बकरीद पर 60 साल के शख्स ने गला रेत कर दे दी अपनी जान