Gorakhpur News: गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई. एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.
हमलावर युवक दूर का रिश्तेदार
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान मनदीप यादव के रूप में हुई है, जो आजमगढ़ का रहने वाला है और युवतियों का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वह पूजा यादव (28) और नैंसी यादव (20) के घर पहुंचा और पहले नैंसी को, फिर पूजा को गोली मारी. इसके बाद घर के बाहर निकलकर खुद के पेट में भी गोली मार ली.
तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. युवतियों के भाई अमन यादव कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं.
प्रेम प्रसंग के मामले का शक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि पूजा की हाल ही में किसी और जगह सगाई हो गई थी, और कुछ ही दिनों में शादी होने वाली थी. माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है. पुलिस प्रेम प्रसंग और रिश्तों की अन्य कड़ियों की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात
ये भी पढ़ें: मोहब्बत की दहलीज पर दर्दनाक मौत, रिश्ता लेकर प्रेमिका के घर पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !