नागेन्द्र मणि त्रिपाठी/गोरखपुर : गोरखपुर में एक स्कूल संचालक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ओदश को अनसुना कर दिया. दरअसल, पिछले दिनों सीएम योगी के जनता दरबार में एक बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी अपने माता-पिता के साथ पहुंची थी. पंखुड़ी ने घर की माली हालत ठीक न होने पर सीएम योगी से स्कूल की फीस माफ करने की मांग की थी. पंखुड़ी के माता-पिता का दावा है कि सीएम योगी ने जनता दरबार में उन्हें स्कूल फीस माफ कराने का वादा किया था. इसके बाद जब वह स्कूल पहुंचे तो उन्होंने फीस माफ करने से इनकार कर दिया.
गोरखपुर की पंखुड़ी का नहीं हुआ एडमिशन
पंखुड़ी का कहना है कि सीएम योगी ने उनकी स्कूल फीस माफ कराने का वादा किया था, लेकिन जब अपने माता-पिता के साथ स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए पहुंची तो सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग के प्रिंसिपल ने इनकार कर दिया. इसके बाद पंखुड़ी मायूस होकर घर लौट आईं. आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा की एक महीने की 1650 रुपये फीस माफ करने से मना कर दिया है.
7वीं क्लास की पंखुड़ी एडमिशन के लिए लगा रहीं चक्कर
सातवीं क्लास में एडमिशन के सपने संजोए स्कूल गई छात्रा पंखुड़ी से प्रिसिपल ने कहा, अगर फीस माफ कर दी तो आए दिन सभी लोग सीएम के जनता दरबार में पहुंच जाएंगे और रोज फीस माफी के लिए आने लगेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सिंह की बात सुनकर पिता के साथ घर लौट रही पंखुड़ी त्रिपाठी रास्ते में खूब रोती रही.
प्रिंसिपल ने फीस माफ करने से इनकार किया
वहीं, पंखुड़ी के पिता ने बताया कि स्कूल में एडमिशन के लिए जाने पर प्रिंसिपल ने बच्ची का फीस माफ करने से इनकार कर दिया और कहा कि हमारे यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. अगर आप चाहे तो बच्ची का 25 फीसदी फीस माफ की जा सकती है. इस पर पंखुड़ी के पिता ने कहा कि सर सीएम साहब ने तो बच्ची की पूरी फीस माफ करने की बात कही थी. इस पर प्रिंसिपल ने साफ मना कर दिया.
पंखुड़ी का स्कूल जाने का सपना टूट रहा
पंखुड़ी के पिता की मानें तो प्रिंसिपल ने इनसे काफी रूडली बात की जिससे उनकी आंखों में भी आंसू आ गए और एक हताश निराश पिता अपनी बच्ची को लेकर स्कूल से घर लौट आए. शनिवार को पंखुड़ी और उनके पिता से बात चीत की तो पंखुड़ी ने कहा, मेरी पढ़ाई छूट रही है, इस वजह से मैं बहुत परेशान हूं. सीएम के आश्वासन के बाद लगा था कि में अब स्कूल जा सकूंगी, लेकिन फिर से स्कूल जाने का सपना टूट रहा है.
यह भी पढ़ें : सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ गई दो महिलाएं, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
यह भी पढ़ें : Kushinagar News: बाप रे बाप...गिनें या बचकर भागे, धड़ाधड़ एक के बाद एक घर से निकले 25 कोबरा...एक साथ देख फटी रह गईं आंखें...