Santkabir Nagar Road Accident: यूपी के संतकबीरनगर में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां कांटे मुंडेरवा मार्ग पर बूधा खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने यात्रियों से भरी टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है.
ऐसे हुआ सड़क हादसा
दरअसल, यह सड़क हादसा कोतवाली क्षेत्र के कांटे मुंडेरवा मार्ग स्थित बूधा खुर्द गांव के पास हुआ. टेंपो में सवार सभी लोग अस्प्ताल में भर्ती मरीज को देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रोडवेज बस ने टेंपो को पीछे से रौंद दिया. भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इसमे एक मासूम, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
बस चालक को हिरासत में लिया गया
सड़क हादसे के बाद टेंपो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया. हादसे के शिकार सभी लोग बूधा खुर्द गांव के निवासी थे. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है.
दो की हालत गंभीर
संतकबीरनगर पुलिस का कहना है कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है. घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : महराजगंज में अजीब मुसीबत, शहर में अचानक कई जगह गाड़ियां हुईं बंद, जांच में चौंकाने वाला खुलासा