Gorakhpur Hindi News: गोरखपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र गीडा (गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) में अब युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. करीब साढ़े तीन एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे आईटी पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और मई महीने के अंत तक कंपनियों को फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे. इस परियोजना पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
36 कंपनियों को मिलेगा स्थान
गीडा के इस अत्याधुनिक आईटी पार्क में 36 नामी कंपनियों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे, जिनमें से कुछ फ्लैट प्लग एंड प्ले सिस्टम के तहत होंगे. यानी, कोई भी व्यक्ति अपना लैपटॉप लेकर आ सकता है और वहां से अपना काम शुरू कर सकता है. इससे करीब 1500 आईटी प्रोफेशनल्स को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
खुलेंगे डेटा सेंटर और स्टार्टअप्स
गीडा के सीईओ के अनुसार, इस पार्क में डेटा सेंटर कलेक्शन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप्स की शुरुआत होगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) के साथ मिलकर योजनाएं बनाई जा रही हैं.
सीएम योगी का विजन, अब हो रहा साकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2019 में इस आईटी पार्क की स्थापना के निर्देश दिए थे. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण परियोजना में कुछ विलंब हुआ, लेकिन अब यह पार्क पूर्णता की ओर बढ़ रहा है.
स्थानीय युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ
इस पार्क के शुरू होने से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अब अपने ही शहर में उच्च स्तरीय तकनीकी रोजगार और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. गोरखपुर का गीडा आईटी पार्क पूर्वांचल में आईटी क्रांति का नया केंद्र बनकर उभरेगा. इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र डिजिटल इंडिया अभियान में भी एक मजबूत योगदान देगा.
और पढे़ं:
10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, अब भर सकेंगे PET का फॉर्म, फटाफट ऐसे करें आवेदन
सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर खुशखबरी, अब इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्यता खत्म