Ballia Hindi News/मनोज चतुर्वेदी: एक तरफ जहां सरकारी दफ्तरों को अनुशासन, गंभीरता और गरिमा का प्रतीक माना जाता है, वहीं बलिया के कार्यालय परिसर से सामने आया एक वीडियो इन सब मान्यताओं को चुनौती देता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती पुराने फिल्मी गाने "धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले..." पर झूमती, थिरकती, उछलती नजर आ रही है.
वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
यह गीत 1980 के दशक की मशहूर फिल्म "गोरा और काला" से है, लेकिन यहां यह सवाल ज्यादा अहम है कि यह डांस डीएम कार्यालय परिसर में कैसे और क्यों हुआ? इस वीडियो को लेकर जहां एक ओर लोग हैरानी जता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स जिला प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है और डांस करने वाली लड़की कौन है.
इस मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, ज़ी मीडिया इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि आखिरकार एक संवेदनशील और सरकारी परिसर में इस तरह का डांस वीडियो कैसे शूट हो गया, और उस वक्त सुरक्षा व्यवस्था कहां थी?