trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02805767
Home >>गोरखपुर

5 स्टॉप, 7 घंटे में सफर..बस दो दिन बाद यूपी में दौड़ेगी एक और वंदे भारत,पूर्वांचल से बिहार तक फर्राटेदार सफर

Vande Bharat Train: यूपी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. इससे पूर्वांचल से बिहार तक का सफर और आसान होने वाला है. लंबे समय से इस ट्रेन की यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी.

Advertisement
Vande Bharat
Vande Bharat
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 18, 2025, 11:40 AM IST
Share

Gorakhpur Vande Bharat: पूर्वांचल से बिहार तक का सफर और फर्रादेदार होने वाला है. बस दो दिन बाद गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जो पाटलिपुत्र जंक्शन से रवाना होगी. यह वंदे भारत ट्रेन पाटलिपुत्र-गोरखपुर वाया बेतिया, पाटलिपुत्र जंक्शन से ही चलेगी. रेलवे बोर्ड ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आइए जानते हैं ट्रेन का शेड्यूल क्या रहने वाला है.

तैयारियों में जुटा रेलवे बोर्ड
वंदे भारत को नियमित तौर पर चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने तैयारियों को तेज कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से ट्रेन का रैक भी गोरखपुर रेलवे यार्ड आ चुका है.इसे ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद वंदे भारत ट्रेन का नियमित तौर पर संचालन शुरू हो जाएगा. ट्रेन के संचालन को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

क्या होगा वंदे भारत का शेड्यूल?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर से रवाना होगी. पाटलिपुत्र जंक्शन पर यह ट्रेन 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. यानी गोरखपुर से पटना तक का सफर 7 घंटे में पूरा हो जाएगा. वहीं वापसी में इसका रवाना होने का समय पाटलिपुत्र से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट है. जो गोरखपुर रात 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. 

वंदे भारत के होंगे 5 स्टॉप
गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक जाने वाली वंदे भारत का कुल 5 स्टेशनों पर ठहराव होगा. जिसमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज शामिल है. वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. जिसमें एक एग्जीक्यूटिव और सात चेयरकार श्रेणी के कोच होंगे. ट्रेन को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है. गौरतलब है कि लंबे समय से इसकी मांग यात्रियों की ओर से की जा रही थी.

हो जाइए तैयार, खुलने जा रहा यूपी का एक और एक्सप्रेसवे, गोरखपुर से लखनऊ तक 5 जिलों की बल्ले-बल्ले

 

Read More
{}{}