Gorakhpur News Hindi : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें रोजगार प्रदाता बनने का मंत्र देंगे.
125 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त लोन देंगे
6 मार्च को योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को उद्यमी बनाने के लिए सीएम युवा योजना के तहत 125 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त लोन देंगे. कुछ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री अपने हाथ से ऋण धनराशि का चेक देंगे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों मंडलों के 2100 ओडीओपी लाभार्थियों को उनके कौशल को बढ़ाने के लिए टूलकिट का विभाजन भी किया जाएगा.
सीएम युवा योजना को 24 जनवरी को किया लांच
सीएम युवा योजना योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में भी शामिल है और इसे 24 जनवरी को लांच किया गया है. सीएम युवा योजना के अंतर्गत 18 से 40 साल तक की आयु वाले युवाओं को उद्यम स्थापना के लिए प्रथम चरण में 5 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण 4 सालों के लिए देने का प्रावधान है. साथ ही ऋण धनराशि पर 10 प्रतिशत अनुदान प्रदान किए जाने का भी प्रावधान है.
1700 लाभार्थियों का किया गया चयन
संयुक्त आयुक्त उद्योग एचपी सिंह के अनुसार सीएम युवा योजना के तहत गोरखपुर मंडल में 1700 लाभार्थियों का चयन किया गया है. बस्ती मंडल में इस योजना के अंतर्गत 800 चयनित लाभार्थियों को 40 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि दी जाएगी. इन लाभार्थियों को ऋण धनराशि का चेक प्रदान किए जाने के कार्यक्रम में 6 मार्च को गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे.
ओडीओपी शिल्पकारों/उद्यमियों का किया चयन
इसी कार्यक्रम के दौरान एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त शिल्पकारों और उद्यमियों को टूलकिट का भी वितरण किया जाएगा. टूलकिट वितरण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त गोरखपुर मंडल के 1300 तथा बस्ती मंडल के 800 ओडीओपी शिल्पकारों/उद्यमियों का चयन किया गया है. टूलकिट में टेराकोटा के लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक, फावड़ा, थापा, लहछुर, तार कटिंग उपकरण और हथौड़ी दी जाएगी.
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि चिंता न कीजिए. सभी समस्याओं का समाधान होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं एक महिला ने परिवार के एक सदस्य के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. इस पर सीएम योगी ने कहा कि एस्टिमेट मंगा लीजिए, सरकार मदद करेगी. गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए बच्चों के साथ समय बिताया और उनको प्यार किया. उन्होंने बच्चों से बातें कीं, पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, फिर चॉकलेट-टॉफी देकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें - Gorakhpur ka Itihaas: रामग्राम-सरयूपार से गोरक्षपुर तक... 2600 सालों में कैसे बदला गोरखपुर का इतिहास?
यह भी पढ़ें - Gorakhpur News : गोरखपुर में फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, कर्नाटक से लेकर राजस्थान तक की डिग्रियां बेचता था सरकारी डॉक्टर