गोरखपुर न्यूज: गोरखपुर के भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित किया. देवेश श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. समर्थक और शुभचिंतक जिला चिकित्सालय पहुंचे. उनके घर पर भी समर्थक और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.
53 साल की अल्प आयु में निधन
महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव की 53 साल की अल्प आयु में निधन से लोगों में शोक की लहर है. बता दें देवेश श्रीवास्तव तीन बार महानगर महामंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके थे. पार्टी नेतृत्व संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के बाद उनको महानगर अध्यक्ष चुना गया था. महानगर अध्यक्ष चुने जाने के बाद देवेश ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया था.
तीन महीने पहले बने महानगर अध्यक्ष
बता दें देवेश श्रीवास्तव को बीजेपी महानगर अध्यक्ष बने अभी तीन महीन ही हुए थे. उन्होंने अपनी राजनीति बीजेपी से ही शुरू की थी. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह ही देवेश श्रीवास्तव के दिन की शुरुआत हुई. सुबह उन्होंने पूजा पाठ किया. इसी के बाद उनको तकलीफ शुरू हुई. जिसके बाद परिवार के लोग उनको शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत बिगड़ने पर उनको परिवार के लोग जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जी यूपी यूके के साथ।
UP News: गोरखपुर और कानपुर चिड़ियाघर में नो एंट्री! जानें प्रशासन ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?