Gorakhpur Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. यहां पिछले कई दिनों से रुक-रुककर गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. इतना ही नहीं कई शहरों में झोंकेदार हवाएं चल रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में बारिश के आसार जताए हैं.
जानें मौसम का ताजा हाल
मौसम विभाग की माने तो आज भी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. इस दौरान झोंकेदार हवाओं के साथ बिजली गिरने के भी आसार है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. शनिवार को मौसम में उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह 6 बजे आसमान साफ था, लेकिन 7 बजे से तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल हो गया. हालांकि, आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.
जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब तापमान की बात करें तो आज गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा सोमवार को 37.5 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 32.1 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी वालों हो जाएं सावधान! झांसी-मथुरा समेत इन शहरों में होगी मूसलाधार बारिश, ये है IMD की चेतावनी