Gorakhpur Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का रंग बदला-बदला सा है. यहां पिछले कई दिनों से हल्कि, मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में पूर्वी यूपी में भी बदरा बरस रहे हैं. अब अगर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की बात करें तो यहां आज भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
जानें मौसम का ताजा हाल
मौसम विभाग की माने तो आज भी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न सिर्फ झोंकेदार हवाएं चलेंगी, बल्कि बिजली गिरने के भी आसार हैं. गोरखपुर में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आने के आसार है.
जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब तापमान की बात करें तो आज गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा गुरुवार को 37 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 35.5 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 35.9 डिग्री सेल्सियस, रविवार को तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Varanasi Weather Today: वाराणसी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, पानी से लबालब हुए गली-मोहल्ले, जानें मौसम का ताजा हाल