Gorakhpur Weather Alert: यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. पूर्वी यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. जिससे तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, पहले तीन दिन में हल्की बारिश ही हुई थी. अब मौसम विभाग ने आज गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में बारिश होने की उम्मीद जताई है. इस दौरान इन सभी जिलों में झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी.
गोरखपुर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो रविवार से मंगलवार तक सभी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 23 जून से अगले एक हफ्ते तक अलग-अलग खंड में बारिश हो सकती है. इससे पहले मौसम विभाग ने 19 जून से भारी बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई. शनिवार को भी सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश नहीं हुई.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो शनिवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज शहर में न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना है. गोरखपुर का पारा 34.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 17.3 किलोमीटर रहने वाली है.