Gorakhpur Weather Alert: यूपी में मानसून की बारिश से लोगों को राहत मिली है. यहां पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में भी तेज बारिश हो रही है. ऐसे में आज भी इन जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी.
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की माने तो गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में आज भी गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत देगी. इससे तापमान में गिरावट आई है. मंगलवार को मौसम ने लोगों को परेशान किया. सुबह से आसमान में बादल छाए रहे.
जानिए तापमान का ताजा हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज गोरखपुर का पारा 33.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. इसके साथ ही हवा की गति 20.9 किलोमीटर रहेगी. अब अगर तापमान की बात करें तो गुरुवार को 37.9 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 38 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 33.2 डिग्री सेल्सियस, रविवार को तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.