trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820982
Home >>गोरखपुर

Gorakhpur Weather Today: इंद्रदेव हुए मेहरबान! पूरे दिन छाए रहे बादल, गोरखपुर-देवरिया और कुशीनगर में खूब बरसेंगे मेघ

Gorakhpur Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून छाया हुआ है. पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में जानिए गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में आज मौसम कैसा रहेगा? 

Advertisement
Gorakhpur Weather Today
Gorakhpur Weather Today
Pooja Singh|Updated: Jun 30, 2025, 10:22 AM IST
Share

Gorakhpur Weather Alert: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. कई दिनों की बेरुखी के बाद पूर्वी यूपी में दोबारा मानसून एक्टिव हो गया है. अब अगर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की बात करें तो इन जिलों में भी बारिश हो रही है. आज भी इन जिलों में ऐसे ही हालात रहने वाले हैं. 

जानें मौसम का ताजा हाल
मौसम विभाग की माने तो आज भी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान झोंकेदार हवाएं भी चलने वाली है. गोरखपुर में 1 जुलाई से तीन दिन तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी. मंगलवार को बारिश होने से तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने वाली है.

जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब तापमान की बात करें तो आज गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 6.5 किलोमीटर रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 36.8 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 36.7 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 30.6 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 32 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 34 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Varanasi Weather Today: काशी में झूम के बरस रहे बादल, औसत से 2.8 डिग्री गिरा पारा, इस हफ्ते भारी बारिश की चेतावनी

Read More
{}{}