trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02805627
Home >>गोरखपुर

Gorakhpur Weather Today: आज गोरखपुर में मॉनसून की एंट्री! आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, जानें इन तीन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?

Gorakhpur Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम के रंग पूरी तरह बदल गया है. आज भी प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Gorakhpur Weather Today
Gorakhpur Weather Today
Pooja Singh|Updated: Jun 18, 2025, 09:49 AM IST
Share

Gorakhpur Weather Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. अब अगर बात गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के मौसम की बात करें तो इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन तीनों जिलों में झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. गोरखपुर में आज ही मॉनसून की एंट्री होगी.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
गोरखपुर में 6 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके हिसाब से आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रहने की संभावना है. 

जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो पूरे दिन गोरखपुर का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. यहां हवा की रफ्तार 14.4 किलोमीटर रहेगी. बुधवार को 37.7 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को 32.3 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. जबकि, शुक्रवार को 36.6 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 38.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रविवार को तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Varanasi Weather Today: आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश, 23 जून से मॉनसून की एंट्री, वाराणसी में झुलसते लोगों पर राहत की फुहार

Read More
{}{}