Gorakhpur Weather Alert: यूपी में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. अब अगर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की बात करें तो इन जिलों में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. आज भी इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान इन सभी जिलों में झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी.
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की माने तो गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में आज अच्छी खासी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूरे हफ्ते छिटपुट बारिश होने की संभावना है. रविवार को तो गोरखपुर में अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. पछुआ हवा की वजह से पूर्वी यूपी के दक्षिणी हिस्से में प्रभावी मानसून अब पुरवा हवा के जोर से एक बार फिर गोरखपुर की ओर लौटने लगा है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो गोरखपुर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने वाला है. इतना ही नहीं हवा की गति भी 14 किलोमीटर रहेगी. सोमवार को 37.7 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 39.7 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 34.2 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 36.9 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.