Gorakhpur Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. इस आज से मौसम ने करवट ले ली है. जिससे आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब अगर बात गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के मौसम की बात करें तो इन जिलों में आज से गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान इन तीनों जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर को मॉनसून की पहली बारिश मिलने की संभावना है. जबकि, 17 से 19 जून के बीच तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इससे कृषि कार्यों में भी तेजी आएगी. इसके साथ ही लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी. अब अगर मॉनसून की बात करें तो 16 या 17 जून तक जिले में मॉनसून दस्तक दे सकता है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो यहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. अधिकतम तापमान चढ़कर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है, जिससे रात में लोगों को गर्मी से राहत मिली. 70 से 83 प्रतिशत के बीच रिकार्ड हुई आर्द्रता ने जहां दिन में गर्मी का अहसास दिलाया, वहीं धूप के जाते ही रात को घटा दिया.