trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02801254
Home >>गोरखपुर

Gorakhpur Weather Today: एकाएक बदला मौसम का मिजाज, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हो रही बारिश

Gorakhpur Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में बारिश होने की संभावना है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Gorakhpur Weather Today
Gorakhpur Weather Today
Pooja Singh|Updated: Jun 15, 2025, 08:02 AM IST
Share

Gorakhpur Weather Alert: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है. गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की उम्मीद है. 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
शनिवार को सुबह से बादल और धूप की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में गोरखपुर को मॉनसून की पहली बारिश मिलने की संभावना है. इससे कृषि कार्यों में भी तेजी आएगी. अब अगर मॉनसून की बात करें तो 16 या 17 जून तक जिले में मॉनसून दस्तक दे सकता है. 

जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो शनिवार को गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. जबकि, न्यूनतम तापमान भी 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है. वहीं, यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आर्द्रता 58% तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: Varanasi Weather Today: वाराणसी में जमकर बरसेंगे बदरा, 44.6 डिग्री पहुंचा पारा, गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट

Read More
{}{}