trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02651139
Home >>गोरखपुर

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आगाज को तैयार, वाराणसी-प्रयागराज से लखनऊ-दिल्ली तक मिलेगी हाईस्पीड रफ्तार

Gorakhpur Link Expressway Update:  गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर गुडन्यूज है. इस पर वाहनों के फर्राटा भरने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. लिंक एक्सप्रेसवे से लखनऊ से गोरखपुर तक हाईस्पीड नेटवर्क मिलेगा.

Advertisement
Gorakhpur Link Expressway update
Gorakhpur Link Expressway update
Zee Media Bureau|Updated: Feb 18, 2025, 03:42 PM IST
Share

Gorakhpur Link Expressway Update: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फर्राटा भरने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सब कुछ ठीक रहा तो मार्चा में इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो जाएगा. यूपीडा के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सोमवार को इसका निरीक्षण किया था. पहले जनवरी में इसके शुरू होने तैयारी थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह टल गया.

इस लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद गोरखपुर से लखनऊ के बीच की दूरी को तय करने में लगने वाला समय घटकर आधा रह जाएगा. मात्र 3.30 से चार घंटे में लखनऊ से गोरखपुर पहुंच जाएंगे. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास NH-27 पर जैतपुर के पास से शुरू होगा. यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के सलारपुर में जुड़ा है.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 92 किलोमीटर है. यह लिंक एक्सप्रेसवे लखनऊ और गोरखपुर की कनेक्टिविटी के लिहास से बेहद खास है. हालांकि यह लिंक एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर बढ़ा देगा. गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी 279 किमी है जबकि लिंक एक्सप्रेसवे से दूरी 311 पड़ेगी.

इन जिलों को होगा सीधा फायदा
इस लिंक एक्सप्रेसवे से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़  जिले सीधे कनेक्ट होंगे. अभी गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या के रास्ते फोरलेन के रास्ते में ट्रैफिक की वजह से समय लग जाता है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. 91.352 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ है. इस एक्सप्रेसवे पर कुछ स्थानों पर ही डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा.

Read More
{}{}