trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02786260
Home >>गोरखपुर

पत्नी को मार डाला है, लाश घर पर पड़ी है देख लो..थाने पहुंच शख्स की बात सुन दंग रह गए पुलिसकर्मी

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर जिले में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं करीब एक घंटा तक लाश के पास बैठा रहा. इसके बाद खुद थाने पहुंच सरेंडर कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 04, 2025, 11:54 AM IST
Share

गोरखपुर: गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा, फिर थाने सरेंडर करने पहुंच गया. थानेदार से बोला- मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, लाश घर पर पड़ी है. यह सुनते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची. देखा तो महिला की लाश बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी.

अफेयर के शक में हत्या
फिलहाल, फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए . पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, आरोपी ने 2 साल पहले लव-मैरिज की थी. अफेयर के शक में उसने वारदात को अंजाम दिया. मामला सहजनवा के बाहिलपार गांव का है. आरोपी पति का नाम अंगद शर्मा है. वह कर्नाटक में बढ़ई का काम करता था. उसने दो साल पहले नेहा से लव-मैरिज की थी. नेहा का घर अंगद के घर के सामने था. दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. इसलिए दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की थी.

शादी के बाद अंगद अपनी पत्नी नेहा को लेकर कर्नाटक चला गया था. फिर कुछ दिन बाद वापस गांव लेकर आया था. नेहा को सहजनवा में किराए पर कमरा दिलवाया. लेकिन नेहा की बड़ी बहन जो गीडा थाना क्षेत्र में रहती है, उसके घर चली गई. वहां पर एक वाहन एजेंसी में काम करने लगी थी.

फोन पह बात करने को लेकर झगड़ा
2 महीने पहले अंगद लौटकर आया तो उसने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते देखा. इस पर उसने पूछा- किससे बात कर रही थी . उसने कहा- कंपनी के प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रही थी. फिर इस बात पर आए दिन दोनों झगड़ा होने लगा . 3 जून को रात में भी लड़ाई हुई. इसके बाद दोनों सो गए. सुबह उठकर उसने नेहा के सिर पर वार किया. इसके बाद गला रेत दिया. 1 घंटे लाश के पास बैठा रहा. इसके बाद खुद ही थाने पहुंच गया.

सपा नेता निकला अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का मास्टरमाइंड! गेमिंग एप से होती थी ठगी, चीन से जुड़े तार

गोरखपुर का अधूरा सुसाइड! मरने चली थी.. नदी में कूद गई, फिर बदल गया मूड; हैरान कर देगी हकीकत

 

 

Read More
{}{}