Gorakhpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के गौरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. जहां पर एक शादीशुदा महिला राप्ती नदी में छलांग लगा दी. लेकिन फिर वह आत्महत्या का इरादा बदल दिया और तैरकर खुद ही नदी से बाहर आ गई. इसके पीछे की वजह जानकर सभी लोग हैरान हो गए.
कब का है मामाला?
दरअसल, यह मामला गगहा थाना क्षेत्र के कराहकोल पुल का है. रविवार देर रात गजपुर गांव की रहने वाली महिमा साहनी ने पारिवारिक कलह के चलते राप्ती नदी में छलांग लगा दी. जानकारी के मुताबिक, महिमा साहनी की शादी साल 2019 में लालधर साहनी से हुई थी, जो बंगलुरू में नौकरी करते हैं. दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं. महिमा ने बताया कि पति से फोन पर कहासुनी हो गई थी. वह त्योहारों पर भी घर नहीं आ रहे थे, जिससे वह आहत थीं. इसी नाराजगी में वह तीनों बच्चों को घर में छोड़कर रात करीब 10 बजे कराहकोल पुल पर पहुंचीं और राप्ती नदी में छलांग लगा दी.
बच्चों की याद आने पर तैरकर आई बाहर
राहगीरों ने उन्हें कूदते देख डायल 112 पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन तब तक महिमा साहनी बच्चों की याद आने पर खुद ही तैरकर नदी किनारे आ चुकी थीं. महिमा ने बताया कि वह मछुआरे परिवार से हैं और बचपन से तैरना जानती हैं.
पुलिस का बयान
गगहा थाना प्रभारी सुशील कुमार चौरसिया ने बताया कि महिला को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने महिला के पति लालधर साहनी से फोन पर बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही आकर परिवार को अपने साथ बंगलुरू ले जाएंगे.
और पढे़ं:
देवरिया में दबंगों का आतंक, युवक के घर चढ़कर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल