Gorakhpur News Hindi : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक फर्जी मामला सामने आया है. जिसमें डॉ. राजेश कुमार ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, कर्नाटक् से MBBS की 21 फर्जी डिग्री बनवाई थी. डॉक्टर के पास से इस यूनिवर्सिटी की 3 फर्जी डिग्रियां मिली हैं. सरकारी डॉक्टर की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ.
कई फर्जी डिग्रियां हुई बरामद
गोरखपुर के खोराबार में पकड़े गए डॉ. राजेश कुमार ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, कर्नाटक् से एमबीबीएस की डिग्री बनवाई थी. डॉक्टर के पास से इस यूनिवर्सिटी की तीन डिग्रियां मिली हैं. इसके अलावा आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, लखनऊ की दो, ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरू, राजस्थान की दो, उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल की एक, आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिर्सिटी की दो, जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद की चार, आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़ की एक, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की तीन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक की एक फर्जी डिग्री मिली है.
डॉक्टर के साथी भी शामिल
डॉक्टर के दोस्त सुशील चौधरी के पास से आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश बोर्ड की एक और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की एक फर्जी मेडिकल डिग्री मिली है. इन विश्वविद्यालयों/संस्थाओं में जाकर पुलिस सबूत इकठ्ठा करेगी.
डॉक्टर और साथी को किया गिरफ्तार
खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा पर तैनात एम्स क्षेत्र के विकास कालोनी के रहने वाले डॉ. राजेश कुमार और इसके साथी संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना के पठान टोला के रहने वाले सुशील कुमार चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि डॉक्टर और उसका साथी झांसा देकर लोगों से रुपये ठगते थे. इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुपये लेकर मेडिकल की फर्जी डिग्री बनवाकर देते थे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है और एक टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है. उसको गिरफ्तार करने के बाद पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकेगा.
आरोपियों के खिलाफ होगा केस दर्ज
एसपी सिटी ने बताया कि मेडिकल की फर्जी डिग्री की जांच करने के लिए पुलिस टीम को देश के नौ विश्वविद्यालयों के लिए भेजा गया है. पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम रिपोर्ट तैयार करेगी और अन्य आरोपियों के नाम भी केस में शामिल किए जाएंगे. फर्जी डिग्री छापने वाले आरोपी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें - गोरखपुर मस्जिद पर चला हथौड़ा, प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद हरकत में मस्जिद कमेटी
यह भी पढ़ें - गोरखपुर रूट की 122 ट्रेनें 22 दिनों तक रहेंगी रद्द, प्रयागराज जंक्शन जाने वाले 14 ट्रेनें डाइवर्ट