trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02664585
Home >>गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखपुर में सिरफिरे ने तीन को काट डाला, घंटों लाश के पास बैठा रहा हत्यारा, ग्रामीणों ने दबोचा

Gorakhpur Latest News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें मानसिक रूप से अस्वस्थ पोते ने अपने ही परिवार के तीन बुजुर्गों की फावड़े से हमला करके हत्या कर दी. जानिए पूरा मामला क्या है?  

Advertisement
Gorakhpur News
Gorakhpur News
Updated: Feb 28, 2025, 04:05 PM IST
Share

Gorakhpur News Hindi :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें शुक्रवार की सुबह झंगहा के मोतीराम बसेरा में मानसिक रूप से अस्वस्थ रामदयाल मौर्य ने अपने ही परिवार के तीन बुजुर्गों की फावड़े से हमला करके हत्या कर दी. एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सीओ चौरी चौरा अनुराग ने सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करके गांव के लोगों से मामले की जानकारी ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानिए पूरा मामला क्या है?
सुबह करीब 7 बजे कोईरान टोला में रामदयाल का ऐसा रूप देखने को मिला. पहले उसने घर के दरवाजे पर बंधी पड़िया पर फावड़ा चला दिया. जब दादा कुबेर ने रोका, तो वह बौखला उठा. दादा कुबेर जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे, लेकिन रामदयाल ने पीछा करके उनके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया. खून से लथपथ कुबेर जमीन पर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु बचाने पहुंचे, लेकिन रामदयाल का खौफनाक रूप देख वह खुद भी दंग रह गए और उसका शिकार बन गए. जब दादी द्रौपदी ने अपने पोते को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी फावड़ा चला दिया. 

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत 
हत्या करने के बाद रामदयाल तीनों के शवों को खींचकर एक जगह बैठ गया. जहां गांव वालों ने हिम्मत दिखाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया. 

बेटे की हरकत से कांप उठीं मां 
घटना के समय घर में मौजूद रामदयाल की माता कुशमावती ने जब बेटे की इस हरकत को देखा तो वह कांप उठीं. उन्हें अंदाजा हो गया कि अगर वह थोड़ी देर ओर रूकी तो अगला शिकार वही होंगी. वह जान बचाकर भागी और गांव वालों को इस खौफनाक घटना की जानकारी दी. पुलिस जांच में सामने आया कि रामदयाल के पिता विजय बहादुर पिछले शाम से ही घर नहीं लौटे थे. 

यह भी पढ़ें - माथे का एक निशान बना बच्चे की मौत की वजह, कलियुग के कंस मामा ने त्रिशूल से कोंच कोंच कर मार डाला

यह भी पढ़ें - कलयुगी बेटे में मां-बाप को उतारा मौत के घाट, हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार, जानें कपूत की क्रूर कहानी

 

 

Read More
{}{}