trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02479917
Home >>गोरखपुर

7 फुट ऊंचाई ,500 किलो वजन, गोरखनाथ मंदिर में स्थापित होगी विशाल मूर्ति, सीएम योगी ने खुद किया है फाइनल

गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर में जल्द एक भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस मूर्ति को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने फाइनल किया है.

Advertisement
gorakhnath
gorakhnath
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 19, 2024, 09:43 PM IST
Share

गोरखपुर के प्राचीन गोरखनाथ मंदिर के लिए यादगार पल आने वाला है. दरअसल यहां गुरु गोरखनाथ की एक विशाल मूर्ति स्थापित की जाएगी. यह मूर्ति अलीगढ़ से तैयार कराई गई है. अलीगढ़ के कारीगरों ने मूर्ति को तैयार किया है. खास बात ये है कि सीएम योगी ने खुद इस मूर्ति को फाइनल किया है. वैसे तो अलीगढ़ अपने तालों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां के कारीगरों ने एक कमाल की मूर्ति तैयार की है.

यह मूर्ति 500 किलो की है और इसकी ऊंचाई 7 फुट है. मूर्ति को बनाने वाली फर्म के संचालक किशन कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि इस मूर्ति को तैयार करने में लगभग चार महीने का समय लगा. शुरू में तो इस मूर्ति का सेंपल तैयार किया गया जिस पर सीएम योगी ने सहमति दी. इसके बाद पीतल से मूर्ति निर्माण शुरू हुआ.

फिलहाल मूर्ति को फाइनल टच देने के लिए कारीगर दिन रात लगे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि यह मूर्ति जल्द गोरखनाथ मंदिर में स्थापित की जाए. आपको बता दें कि अलीगढ़ अपने मूर्ति निर्माण उद्योग के लिए भी जाना जाता है. यहां बहुत सी चीजें तैयार की जाती हैं. गुरु गोरखनाथ की मूर्ति निर्माण से यहां के कारीगरों की कलाकारी और मशहूर हो जाएगी.

Read More
{}{}