Operation Sindoor/पवन कुमार तिवारी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं.
सिद्धार्थनगर में पैदल गश्त और कड़ी निगरानी
सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम लगातार रूट मार्च कर रही है. सभी चेकपोस्टों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पारंपरिक रास्तों के साथ-साथ पगडंडियों जैसे गैर-परंपरागत मार्गों पर भी नजर बनाए हुए हैं. सीओ सदर ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में इंटेंस पेट्रोलिंग जारी है और हर आने-जाने वाले की गहन तलाशी ली जा रही है.
बलरामपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, नेपाल पुलिस भी साथ
बलरामपुर जिले में भी भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट भारत चौधरी के नेतृत्व में सीमा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बलरामपुर पुलिस, एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवान मौजूद रहे.
अधिकारियों ने सीमावर्ती थानों और चेकपोस्टों पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और जवानों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. भारत-नेपाल सीमा के मुख्य मार्गों पर गहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं.
जनप्रतिनिधियों और ग्राम सुरक्षा समितियों को किया गया सतर्क
सीमावर्ती गांवों में जनप्रतिनिधियों और ग्राम सुरक्षा समितियों को भी सतर्क किया गया है. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनंदन राय, एसएसबी के डीएसपी लाल सिंह बिष्ट और नेपाल पुलिस के अधिकारी होमलाल भी उपस्थित रहे.
और पढे़ं:
लखनऊ से सीधे पाकिस्तान पर वार की तैयारी! 11 मई को खुलेगा ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट
भारत का गर्व विंग कमांडर व्योमिका सिंह कहां की रहने वाली हैं, जानें उनके बारे में अनकही बातें!