अमित त्रिपाठी/महराजगंज: महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में चचेरे भाई शामिल हैं. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. ये हादसा परतावल-महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ. हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस हादसे की खबर के बाद परिवारों में मातम पसरा हुआ है.
मृतकों में दो चचेरे भाई
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय राजन और 24 वर्षीय आनंद निवासी नगर पंचायत परतावल के निवासी बताए जा रहे है तथा 25 वर्षीय तबारक निवासी परसा खुर्द के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राजन और आनंद चचेरे भाई थे और महराजगंज से लौट रहे थे.वहीं भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी अरमान (26) पुत्र महबूब अंसारी और तबारक अपने घर जा रहे थे. बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइकों की जोरदार भिड़ंत में मौके पर ही राजन और तबारक की मौत हो गई, जबकि आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अरमान गंभीर रूप से घायल है, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
पीएम के लिए भेजे गए शव
सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.