trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02736078
Home >>गोरखपुर

श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे से लाल हुई सड़क, ट्रैक्टर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन की मौत

Shravasti News: श्रावस्ती में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई . मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
Shravasti News
Shravasti News
Zee Media Bureau|Updated: Apr 30, 2025, 09:51 AM IST
Share

Shravasti News (संतोष कुमार): यूपी के श्रावस्ती जिले में भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिनगा सिरसिया मार्ग पर बीती रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते घटना स्थल की सड़क पूरी लाल हो गई.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल बाइक सवार दो युवक एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिरसिया से भिनगा आ रहे थे. जब वह बीच जंगल में पहुंचे तो बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गए. भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

मौत से परिवार में मातम
वहीं दोनों युवकों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं सोनवा थाना क्षेत्र के नासिर गंज में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. जहां इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

वहीं, बाराबंकी जिले में मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां लुधियाना से गोरखपुर जा रही बिहार नंबर की एक डबल डेकर प्राइवेट बस नगर कोतवाली क्षेत्र के कलिका हवेली रेस्टोरेंट के पास एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवारियों में हड़कंप मच गया. दुर्घटना में चार से पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

यात्रियों ने बताया कि बस बस में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे, बस चालक शराब के नशे में था और रास्ते में जगह-जगह ढाबों पर गाड़ी रोककर शराब पीता रहा. उन्होंने कई बार उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. यात्रियों के अनुसार ड्राइवर हर ढाबे पर दो-दो घंटे बस खड़ी कर देता था. एक युवती ने बताया कि वह कल 9 बजे से बस में सवार हुई है लेकिन यह पहली बार है कि वह दो दिनों में घर नहीं पहुंची है क्योंकि ड्राइवर शराब पीता और गाड़ी रोकता रहा.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद हाईवे पर लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाली लेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस को जाम हटवाने में कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etawah News: ट्रक के सामने फेंका, बच गई तो गला घोंटा! गर्लफ्रेंड के लिए कांस्टेबल ने कर दिया बड़ा कांड

पति की गैरमौजूदगी में इंस्टाग्राम पर इश्क, ढाई हजार किमी से वापस आया पति अचानक लापता, ऐसे हुआ खूनी साजिश का पर्दाफाश

 

 

Read More
{}{}