Gorakhpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इसमें शहर के कई बड़े होटलों के शामिल होने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस का कहना है कि होटलों में ग्राहकों के पास लड़कियों को भेजा जाता था. यह मामला तब खुला जब रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक 13 साल की लड़की को बरामद किया था.नाबालिग लड़की ने बतााया कि उसे जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था.
पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने शाहपुर के गीता वाटिका के होटल फ्लाइ-इन और उसके हुक्का बार पर छापा मारा था. यह छापा एएसपी आसना चौधरी के नेतृत्व में किया गया था. इस मामले के बाद 10 और 13 जनवरी को दो अन्य लड़कियों ने होटल संचालक और उसके सहयोगियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. 9 फरवरी को होटल में काम करने वाली एक महिला ने भी शाहपुर थाने में होटल और हुक्का बार के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ जबरदस्ती देह व्यापार कराने की शिकायत दर्ज कराई थी.
14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में मानव तस्करी और देह व्यापार की धाराएं जोड़ी गईं है. जिसके बाद इसकी जांच सीओ कैंट और गोरखनाथ को सौंप दी गई. अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है जबकि 15 अन्य आरोपियों की जांच जारी है. पुलिस की जांच में मोहद्दीपुर, एम्स और गीडा क्षेत्र के चार अन्य होटलों के नाम भी सामने आए हैं, जहां अवैध देह व्यापार संचालित होने की जानकारी मिली है.
सोशल मीडिया के माध्यम से करते थे दोस्ती
पुलिस ने जब जांच-पड़ताल में सामने आया कि एक समूह के लोग मासूम लड़कियों को दोस्ती के बहाने से बुलाकर उनकी जिंदगी खराब कर देते थे. रेशमा और हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों से पहले दोस्ती करते थे, फिर उन्हें हुक्का बार में ले आते थे जहां नशे की लत लगाकर पहले अपने जाल में फंसाते फिर उन्हें ब्लैकमेल करके देह व्यापार के धंधे में धकेल देते थे.
70 लड़कियों की तस्वीर की गई बरामद
आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच-पड़ताल करने पर उनके फोन से 70 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें बरामद हुई हैं. इन तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लड़कियों को अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था, जहां उनसे अवैध काम करवाया जाता था. यह नेटवर्क इतना बड़ा था कि इसमें कई होटल और हुक्का बार शामिल थे.
सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा, फ्लाइ इन होटल का मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह, बस्ती मुंडेरवा के उमरी अहरा के रहने वाले वसीम अहमद, हरदोई के विमल और सूरज विश्वकर्मा, रेशमा खान, मुस्कान और श्रेय शुक्ला ये सभी इस धंधे में शामिल है. इस दौरान चार होटलों के मालिक और कर्मचारियों पर भी केस दर्ज होने की संभावना है.
यह भी पढ़े- Sitapur News: महिला के साथ गैंगरेप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा