trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02866084
Home >>गोरखपुर

डर या समझदारी? गोरखपुर में नीले ड्रम की दहशत! पति ने प्रेमी से करवाई पत्नी की शादी

Gorakhpur News: गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्‍नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, क्‍योंकि पत्‍नी अपने प्रेमी के साथ म‍िलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. 

Advertisement
डर या समझदारी? गोरखपुर में नीले ड्रम की दहशत! पति ने प्रेमी से करवाई पत्नी की शादी
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 07:24 PM IST
Share

नागेन्द्र मणि त्रिपाठी/गोरखपुर: गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एक युवक ने नीले ड्रम के डर से अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, ताकि उसकी जान सुरक्षित बची रहे. मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरा. महिला 4 बच्चों के साथ ले गई.  

यह है पूरा मामला 
अहिरौली गांव के रहने वाले कमलेश कुमार बेंगलुरु में रहकर पेंटिंग का काम करता है. 15 साल पहले उसकी शादी कुशीनगर के रगड़गंज निवासी रिंकी से हुई थी. कमलेश और रिंकी के 4 बच्चे हैं. इनमें दो बेटा और दो बेटियां हैं. उसकी पत्नी गांव में बच्चों के साथ रहती थी. पति कमलेश ने बताया कि करीब 2 साल पहले पड़ोस के दूधई गांव निवासी दुर्गेश नाम का युवक हमारे घर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी गिराने आया था. इसी दौरान दोनों में बातचीत हुईं. दोनों ने एक दूसरे से बात करने लगे. 

पत्‍नी को हो गया किसी और से प्‍यार 
दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. कमलेश ने कहा कि मैं उस समय बेंगलुरु में ही था, तो दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे. साथ रहने की प्लानिंग कर ली. जब भी मैं पत्नी रिंकी को फोन करता, तो उसका फोन बिजी रहता. पत्नी से इसका कारण पूछा तो पहले तो उसने कुछ दिन टरकाया, फिर एक दिन कॉन्फ्रेंस करके अपने प्रेमी दुर्गेश से मेरी बात करा दी. तब हमें पूरी बात पता चली. इसके बाद अक्सर हम तीनों की कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात होने लगी. आरोप है कि उनके रिश्ते को लेकर विरोध करता तो दुर्गेश गाली-गलौज करता था. 

घर पहुंचा तो पत्‍नी गायब मिली 
कमलेश ने बताया कि करीब 6 माह पहले जब वह गोरखपुर पहुंचा तो चारों बच्चे घर में थे. पत्नी रिंकी घर में नहीं थी. मैंने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दर्गेश अंकल आए थे मम्मी उनके साथ चली गई हैं. इसके बाद पत्नी को फोन किया, दुर्गेश ने फोन उठाया और मेरे साथ गाली गलौज की. मैंने परिजनों को पूरी बात बताई. चौरीचौरा थाने जाकर पुलिस से भी मदद मांगी. पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया. रिंकी से पति के साथ जाने को कहा तो वह चली तो आई, लेकिन दुर्गेश उससे मिलने के लिए घर आने लगा. 

पत्‍नी के मायके वालों को बुलाकर कराई शादी 
कमलेश ने बताया कि रिंकी के मायके वालों को बुलाकर पूरी बात बताईं, लेकिन वह दोनों अलग होकर रहने को तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने मिलकर मुझे धमकी देना शुरू कर दिया. एक दिन पत्नी और उसके प्रेमी दुर्गेश ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. कहा कि मेरठ की मुस्कान की तरह तुम्हारी हत्या करके नीले ड्रम में भर देंगे. इसके बाद कमलेश डर गया. पत्नी के मायके वालों के सामने उसकी शादी उसके प्रेमी से कराने की सहमति दे दी और खुद मंदिर में दोनों की शादी करवा दिया ताकि मेरी जान बची रहे. 

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 'प्यार'बना सजा; प्रेमी पहुंचा जेल, प्रेमिक वन स्टाफ सेंटर में, अजब प्रेम की गजब कहानी

यह भी पढ़ें : शादी के जोड़े में डांस करते-करते दुल्हन ने तोड़ा दम, कुछ ना कर सके घराती-बाराती, मातम में बदला शादी का महौल

Read More
{}{}