trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02848203
Home >>गोरखपुर

बंद होगा रामगढ़ताल झील पर बना 10 करोड़ का प्‍लोटिंग रेस्‍टोरेंट? डीएम ने संचालक को थमाया नोटिस

Gorakhpur Floating Restaurant: गोरखपुर के रामगढ़ताल झील पर बना प्‍लोटिंग रेस्‍टारेंट शहरा को बदनाम करने लगा है. आए दिन यहां मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाओं ने कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ कर दिए हैं.  

Advertisement
Gorakhpur Floating Restaurant
Gorakhpur Floating Restaurant
Zee Media Bureau|Updated: Jul 20, 2025, 06:17 PM IST
Share

CM City Gorakhpur Floating Restaurant: सीएम सिटी में 10 करोड़ की लागत से रामगढ़ताल झील पर बना प्‍लोटिंग रेस्‍टोरेंट से गोरखपुर शहर की बदनामी होने लगी है. गोरखपुर को नई पहचान देने वाला प्‍लोटिंग रेस्‍टोरेंट नशे और अय्याशी का अड्डा बन गया है. देर रात तक शराब पार्टी के चलते यहां रोजाना मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी हैं. अब गोरखपुर के डीएम ने स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. डीएम ने प्‍लोटिंग रेस्‍टोरेंट संचालक को नोटिस भेजा है. 

मारपीट और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी 
आए दिन मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने के बाद डीएम ने भी कड़ा रुख अपनाया है. गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संचालक को बकायदे नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है कि आखिर क्यों न उनका बार लाइसेंस निरस्त किया जाए?. आरोप है कि गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि नशेबाजी, हुड़दंग और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. जिस जगह से गोरखपुर के पर्यटन को नई पहचान मिलनी थी, वहां शराब के ठेके से भी ज्यादा बदतर हालत है. 

नौकायन क्षेत्र का माहौल बिगाड़ा 
रेस्टोरेंट की मनमानी से नौकायन क्षेत्र का माहौल बिगड चुका है. रामगढ़ताल थाना की रिपोर्ट साफ कहती है कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में देर रात तक शराब परोसी जाती है. यह रेस्टोरेंट अब परिवारों के लिए नहीं, शराबियों के लिए खुला है, जो भी यहां आता है, उसे नशे में धुत होकर झगड़ते और अभद्रता करते लोग मिलते हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना मारपीट और झगड़े के वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

सीएम योगी ने पिछले साल किया था उद्घाटन 
बता दें कि 10 करोड़ की लागत से बने प्लोटिंग रेस्टोरेंट को 19 सितंबर 2024 को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था. यह देश का सबसे बड़ा पलोटिंग रेस्टोरेंट है. रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं. 3 मंजिला रेस्टोरेंट में 5 स्टार जैसी सुविधाओं से लैस है. गोरखपुर से पहले प्रयागराज में पलोटिंग रेस्टोरेंट बन चुका है. इस तरह से यह यूपी का टूसरा ऐसा रेस्टोरेंट है, जो सप्ताह के सातों दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट है. इसमें नॉनवेज पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. 

यह भी पढ़ें : बेटी की तलाश में पुलिस ने पिता को भटकाया, फोन कर मुंबई भेजा, फिर मायानगरी में जो हुआ ऐसा किसी के साथ न हो

यह भी पढ़ें : पॉश कॉलोनी में घर से आती थी अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा तो खुल गया लिव-इन जोड़े के 'गंदे काम' का राज

Read More
{}{}