गोरखपुर: पूर्वांचल को विकास की नई रफ्तार मिलने जा रही है. बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस एक्सप्रेसवे के जरिए न केवल गोरखपुर और लखनऊ के बीच की दूरी कम होगी, बल्कि औद्योगिक विकास की दिशा में भी एक मजबूत आधार तैयार होगा.
बदल गई उद्घाटन की तारीख!
भाजपा सांसद रवि किशन ने इस परियोजना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ी सौगात है. इससे लाखों-करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. पूर्वांचल के 10-12 जिलों में इसका लाभ पहुंचेगा. पहले जहां लखनऊ जाने में 5 घंटे लगते थे, अब अधिकतम 3 घंटे में पहुंच सकेंगे." उन्होंने यह भी बताया कि पहले 17 जून को उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन अब यह 20 जून हो सकता है.
7 हजार करोड़ की लागत से बना 91 किमी लंबा एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91.35 किलोमीटर लंबा है और इसे 7000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है. यह गोरखपुर के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ जिले के सलारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। इसे .उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के तहत विकसित किया गया है।
यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ जिलों को सीधे जोड़ेगा. न सिर्फ इन जिलों में तेज आवागमन संभव होगा, बल्कि कृषि, उद्योग और पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिलेगी.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के साथ यूपी में 8 चालू एक्सप्रेवे हो जाएंगे
सांसद रवि किशन ने कहा, "यह एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का परिणाम है. इससे सिर्फ दूरी नहीं घटेगी, बल्कि लोगों की जिंदगी आसान होगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे."
इस लिंक एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां 8 चालू एक्सप्रेसवे होंगे. यह आंकड़ा प्रदेश के मजबूत हो रहे आधारभूत ढांचे और केंद्र-राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उद्योग और रोजगार को लगेंगे पंख
योजना के तहत इसके दोनों ओर औद्योगिक गलियारे का भी विकास होगा. लगभग 5800 हेक्टेयर भूमि में निवेश के जरिए उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल में कनेक्टिविटी और विकास के नए रास्ते खोलेगा. यह केवल एक सड़क परियोजना नहीं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन की नींव साबित होगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर क्या चला सकेंगे बाइक? 120 की रफ्तार से 3 घंटे का सफर 45 मिनट में होगा पूरा