trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02727630
Home >>गोरखपुर

Indo Nepal Border Alert: आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, सभी एजेंसियां चौकस, लोगों पर कड़ी नजर

High alert in UP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी की गई है. 

Advertisement
maharajganj news
maharajganj news
Preeti Chauhan|Updated: Apr 23, 2025, 11:09 AM IST
Share

अमित त्रिपाठी/Indo Nepal Border Alert: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.  क्षेत्र में आतंकवादियों की आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान की पड़ताल करने के लिए कहा गया है.  

प्रत्येक मार्ग पर क्लोज सर्किट कैमरे और ड्रोन 
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिये एसएसबी ने नेपाल जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर क्लोज सर्किट कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि ये कैमरे मुख्य सड़कों के अलावा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) चौकियों पर भी लगाए गए हैं. 

 खुली सीमा सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की नेपाल से लगती 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, इसलिए एसएसबी और पुलिस के जवान हर आने-जाने वाले की जांच कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेपाल की खुली सीमा सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है. दोस्त राष्ट्र होने के कारण यहां रोजाना अनेक लोग सीमा पार करते हैं और राष्ट्र विरोधी तत्व इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. 

प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड तैनात 
मीना ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली और ठूंठीबारी चौकियों पर मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं.  सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए मादक पदार्थ और हथियारों का पता लगाने में प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं.  इन कुत्तों को हथियारों और मादक पदार्थों के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वॉड की तैनाती के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की जांच करने में मदद मिलेगी.

नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद
मीना ने बताया कि नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि कोई राष्ट्र विरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ न कर सके.  सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और महाराजगंज में नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  

संदिग्ध लोगों की जांच
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसएसबी और पुलिस सीमा से सटे भीड़भाड़ वाले इलाकों और ढाबों पर संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है.  इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से सोनौली भारत-नेपाल सीमा से गुजरने वाले लोगों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का आखिरी VIDEO, बोले थे "सबको....."

 

Read More
{}{}