Kushinagar Latest News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इसमें प्रेमी ने लड़की पर जानलेवा हमला किया और उसे लहूलुहान कर दिया.कुशीनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के अंदर एक युवती पर एसिड अटैक की घटना हुई..कुशीनगर में यह पहली घटना एसिड की थी जो घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया...मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुदही नगर पंचायत की एक वार्ड की हैं जहां एक सरफिरे आशिक की करतूत ने 20 वर्षीय युवती के चेहरे पर एसिड अटैक किया.
घटना को अंजाम देने वाला युवती का पड़ोसी हैं जिसका नाम चंदन भारती है. चंदन युवती के बीच पांच सालों से प्रेम प्रसंग था,युवती से शादी करने को लेकर चंदन युवती पर काफी दिनों से दबाव बना रहा था. जब युवती ने शादी से मना किया तो चंदन नाराज हो गया. नाराजगी इस बात की भी थी युवती की शादी की बातचीत कही और चल रही थी और यह चंदन को पसंद नही की उसकी शादी कही ओर हो. बस इसी बात को लेकर बीती देर शाम घर की छत से युवती के घर में घुसा और रसोई में खाना बना रही युवती पर एसिड अटैक कर मौके से फरार हो गया.
युवती के चिल्लाने की आवाज सुन घरवाले रसोई की तरफ दौड़े तो युवती की हालत देख होश उड़ गए. आनन फानन में युवती को नजदीकी अस्पताल दुदही लेकर गए जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर की टीम ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन चेहरा अधिक जलने की वजह से जिला अस्पताल से युवती को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. जहां युवती का इलाज चल रहा हैं. फिलहाल इस प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं.