trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02672101
Home >>गोरखपुर

Kushinagar News: जा रही हूं आपकी जिंदगी से..सात फेरों से पहले लापता हुई दुल्हन, व्हाट्सएप मैसेज ने उड़ाए दूल्हे के होश

Kushinagar News: 5 साल के प्रेम प्रसंग के बाद लव मैरिज की तैयारी थी. लेकिन शादी से ठीक पहले दुल्हन घर से लापता हो जाती है. सात फेरों से पहले लापता दुल्हन का व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर दूल्हे के होश उड़ गए.

Advertisement
Kushinagar News
Kushinagar News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 07, 2025, 09:51 AM IST
Share

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: शादी के कार्ड बंट चुके थे, सारी तैयारियां पूरी थीं. मिठाई से लेकर बारातियों के स्वागत के लिए मेहमान घर आ चुके थे लेकिन अचानक दुल्हन लापता हो जाती है. जैसे ही इसकी जानकारी लगते ही हर कोई हैरान रह जाता है. जिस घर में शादी के जश्न की तैयारियां थीं वहां मातम सा पसरा दिखाई देता है. दुल्हन के लापता होने के पीछे भी हैरान करने वाली वजह सामने आई है.

क्या है पूरा मामला?
मामला कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्रका है. यहां एक लड़की का विवाह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में होना था. दूल्हा मुकेश विश्वकर्मा की यह लव मैरिज थी. मुकेश 5 सालों से युवती से प्यार करता था और शादी भी करना चाहता था. पहले तो घर वाले राजी नहीं हुए लेकिन दोनों के प्यार के आगे लड़की और लड़के पक्ष को झुकना पड़ा और दोनो की शादी तय हुई.

व्हाट्सएप मैसेज ने मचाई खलबली
शादी की तारीख तय हुई 6 मार्च, लेकिन इस तारीख को शादी नहीं हुई बल्कि दुल्हन के नम्बर से एक व्हाट्सएप मैसेज ने ऐसी खलबली मचाई की सब दंग रह गए. व्हाट्सएप मैसेज में "अब अगले जन्म में मिलने की बात लिखी गई थी" फिलहाल युवती के घर से गायब होने की सूचना पर मुकेश की मां ने खड्डा थाने में तहरीर देकर पुलिस से होने वाली बहू को ढूंढने की गुहार लगाई है.

5 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के मुताबिक लड़का कक्षा बारहवीं तक पढ़ा हुआ है और नासिक में फर्नीचर का काम करता था. उसके पिता मजदूर थे लेकिन बीमारी की वजह से पैरालाइज हो गया. तब से मुकेश ही परिवार की सारी जिम्मेदारी संभल रहा था. मुकेश का एक भाई और एक बहन है, बहन की शादी पहले ही हो चुकी है. अब मुकेश की शादी होनी थी. 5 सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग और फिर अपने परिवार को प्रेम विवाह के लिए रजामंदी हासिल करना मुकेश के जीवन की सबसे बड़ी खुशी थी.

शादी से पहले लापता हुई युवती
8 महीने पहले तय हुई शादी की वजह से धीरे धीरे दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थीं. लेकिन अब युवती के लापता होने से खुशियों की जगह दोनों परिवारों में चिंता और उदासी छायी हुई है. दुल्हन भी पढ़ी लिखी थी. 22 साल की उम्र में प्रेम विवाह के लिए अपने परिवार को राजी करना उसके लिए भी बड़ी खुशी थी. दसवीं क्लास तक पढ़ी पुष्पा की चार बहने और एक भाई है.

दहेज की डिमांड को लेकर टूटी थी शादी
बड़ी बहन की शादी मुकेश के ही गांव हुई थी और उसी के वहां जाने पर मुकेश से इसका प्रेम प्रसंग हुआ था. शादी में लड़की पक्ष अपनी खुशी से 1 लाख रुपये और अन्य सामान देने की बात तय हुई लेकिन लड़के पक्ष से दहेज की डिमांड बढ़ने लगी. जिस वजह से शादी की तारीख की से दो महीने पहले शादी टूट गई. लेकिन दुल्हन के जीजा की पहल से फिर लड़की पक्ष के लोग मान गए. 

युवती के भागने के पीछे ये एंगल भी आया सामने
बताया जाता है कि लड़के के घर से फिर नई-नई फरमाइश होने लगी थीं. साधारण शादी करने की क्षमता रखने वाले लड़की पक्ष के लोगों से जयमाल और मांसाहारी भोजन की डिमांड से फिर लड़की पक्ष के लोग परेशान हो गए. फिर शादी न टूटे इसी चिंता में युवती परेशान थी कि 5 मार्च को हल्दी की रात को भोजन की और लड़के से व्हाट्सएप पर चैट की. अचानक दोनों के बीच क्या हुई कि मेरी बहन हमारे घर को छोड़ गायब हो गई. फिलहाल पुलिस गुमशुदगी मुकदमा लिख जांच पड़ताल में जुट गई है.

एमए-बीए दुल्हन दिलवा दीजिए! शादी का अरमान लेकर थाने पहुंचा दूल्हा, फिर गजब का हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

'छाती पर बैठ खून पीती है बीवी,सो नहीं पाता', देर से आने का जवान ने दिया ऐसा जवाब, अफसरों से इंटरनेट तक मची खलबली

 

 

Read More
{}{}