trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02775166
Home >>गोरखपुर

विदेश में नौकरी का दिखाया सपना, हुआ कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसकी जमीन; सामने आया लाखों का फ्रॉड

Kushinagar News: कुशीनगर ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 38 से अधिक युवाओं के साथ विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है.

Advertisement
Kushinagar News
Kushinagar News
Zee Media Bureau|Updated: May 27, 2025, 02:09 PM IST
Share

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: अगर आपको भी कोई विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखा रहा है तो सावधान रहें. यूपी के कुशीनगर ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 38 से अधिक युवाओं के साथ विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है. हकीकत जानकर ठगी के शिकार युवाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई.

जानिए क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र का है. यहां तमकुही रोड पर रेहान टेस्ट सेंटर है. जहाँ पीड़ितों के अनुसार रामपुर बरहन गांव के रहने वाले डॉक्टर वाजिद अली, मुन्ना निषाद और नर्सिंग निषाद नामक तीन युवकों ने उन्हें झांसे में लेकर ठगी की गई.

पीड़ितों का क्या आरोप?
पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पहले पैसे लिए गए, फिर न तो वीज़ा मिला और न ही पैसे वापस किए गए. पीड़ित बीते 5 दिनों से थाने का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वे सेवरही थाने जाते हैं, तो उन्हें फोन आने की बात कहकर टाल दिया जाता है, और हर बार थाने से लौटा दिया जाता है.

एसपी से लगाई न्याय की गुहार
अब थक-हारकर पीड़ितों ने कुशीनगर के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें - अवैध हुक्का बार में चिलम,पाइप,फ्लेवर तंबाकू पी रहे थे नाबालिग, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस

यह भी पढ़ें - मिलिए इस हाईटेक नटवरलाल से, झांसी से कानपुर तक किराए पर लिए ट्रक और 5 लाख रुपये में कबाड़ी को बेचे

 

 

Read More
{}{}