trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02723192
Home >>गोरखपुर

आंखें निकालीं, गर्दन काटी, शव के पास लड़की के कपड़े....कुशीनगर में शादी का कार्ड बांटने निकले दूल्‍हे की मिली लाश

Kushinagar Latest News: कुशीनगर में अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले युवक अचानक लापता हो जाता है. फिर चार दिनों बाद उसका शव झाड़ियों में मिलता हैं. पुलिस अब हत्या या फिर दुर्घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी हैं.   

Advertisement
Police found dead body
Police found dead body
Zee Media Bureau|Updated: Apr 19, 2025, 05:56 PM IST
Share

Kushinagar Hindi News/प्रमोद कुमार: शादी की तैयारियों में डूबा एक परिवार उस वक्त गहरे सदमे में डूब गया. जब उनके 22 वर्षीय बेटे आदित्य गिरी का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. जिस घर में 13 मई को बारात निकलनी थी, वहां अब मातम पसरा है और पुलिस हत्या या दुर्घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

कहां का है मामला?
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी आदित्य गिरी 15 अप्रैल को अपने रिश्तेदारों में शादी का कार्ड बांटने निकला था. लेकिन वह लौट कर नहीं आया. परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर पुलिस को सूचना देने की तैयारी कर ही रहे थे कि एक फोन कॉल ने उनकी चिंता बढ़ा दी.

फोन करने वाले ने खुद को रामकोला थाना क्षेत्र का निवासी बताया और आरोप लगाया कि आदित्य उसकी भांजी किरण को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. अगले दिन फिर कॉल आया जिसमें कहा गया कि दोनों रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए हैं, लड़की घायल है और आदित्य बाइक लेकर फरार हो गया है.

परिजन किसी अनहोनी की आशंका से कांप उठे. आदित्य के पिता रामचंद्र गिरी ने थाने में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी और हत्या की आशंका जताई. 18 अप्रैल को वह एसपी कार्यालय पहुंचे, और वहीं से लौटते वक्त कसया थाना क्षेत्र के बाड़ी पुल के पास भारी भीड़ देख रुक गए.

जैसे ही उन्होंने झाड़ियों में पड़े शव को देखा, पहचान गए.वह उनका बेटा आदित्य था. शव के पास उसकी बाइक और महिला के कपड़े भी पड़े थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि लड़की के लापता होने की शिकायत पहले ही रामकोला थाने में दर्ज थी, लेकिन जांच में लापरवाही बरतने पर एसपी संतोष मिश्रा ने मामले के विवेचक इंस्पेक्टर अमरजीत चौहान को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है.परिजनों का आरोप है कि शव पर गंभीर चोटों के निशान हैं और दोनों आंखें बेरहमी से निकाल ली गई थीं, जिससे यह महज दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला प्रतीत होता है.

अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की असली वजह सामने आएगी. कुशीनगर पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. लेकिन फिलहाल आदित्य के घर सन्नाटा पसरा है, और पूरे गांव में मातम का माहौल है. 

और पढे़ं: कुशीनगर की इस मस्जिद पर नहीं गरजेगा बाबा का बुलडोजर! हाईकोर्ट के दखल पर मिली बड़ी राहत

Read More
{}{}