trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02724882
Home >>गोरखपुर

Kushinagar Accident: सड़क हादसे में 6 मौतों से दहला कुशीनगर, जिस घर में दुल्हन की डोली आनी थी वहां उठेंगी अर्थी

Kushinagar Accident News: कुशीनगर में बारात से वापस लौट रही कार हादसे का शिकार हो गई. पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए. भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि दो की हालत गंभीर है.

Advertisement
Kushinagar News
Kushinagar News
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 12:33 PM IST
Share

Kushinagar News( प्रमोद कुमार): कुशीनगर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बारात से वापस लौट रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई. बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालात गंभीर है. वहीं ग्रामीणों ने ग्राइंडर मशीन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा है.

भुजौली चौराहे के पास हुआ हादसा
यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे के पास हुआ है. भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल नजर आया. जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी 6 लोग कुशीनगर जिले के ही रहने वाले हैं. जिनमें 3 एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर तीन थानों की पुलिस और आते-जाते राहगीर जमे रहे.

मरने वाले सभी एक गांव के
इस दर्दनाक हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, वह सभी कुशीनगर के नारायणपुर चरगहां गांव के रहने वाले हैं. जिनमें तीन (हरेंद्र मद्धेशिया,ओमप्रकाश मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया) एक ही परिवार के हैं. वहीं गांव के रहने वाले मुकेश, भीम यादव,जबकि रामकोला और एक अज्ञात की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश कार चालक था. इसके अलावा राज किशोर, बजरंगी गांव अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

संभल में शादी से लौटता परिवार हुआ हादसे का शिकार
वहीं संभल जिले में भी शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार की कार सड़क पर खड़े डंपर से भिड़ गई. इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर है. दंपति समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा बनियाठेर थाना इलाके में हुआ. परिवार  रामपुर जिले के सेफनी गांव का रहने वाला है. नींद की झपकी लग जाने से हादसे की आशंका जताई जा रही है.

 

 

Read More
{}{}