अमित त्रिपाठी/महराजगंज: महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर गांव में बुधवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने प्रेमिका से शादी करने की जिद पकड़ ली और धमकी देने लगा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह कूदकर जान दे देगा.
गांव में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. युवक बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता रहा, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर घुघुली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को शांत कराने की कोशिश की. परिजनों ने उसे हर तरह से समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह टॉवर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग युवक को देखने लगे.
देखें वीडियो - Maharajganj Video: 'शोले' का 'वीरू' बन टावर पर चढ़ा प्रेमी, घंटों अटकी रही लोगों की सांसेंचर्चा का विषय बना मामला
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को किसी तरह समझा-बुझाकर नीचे उतारा. युवक को सुरक्षित नीचे लाने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - यूपी के इस गांव का नाम लेंगे तो 50 बार सोचेंगे, शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं गांववाले, जानें क्या है नाम?
यह भी पढ़ें - प्रेमी से शादी कराने वाले ने मारी पलटी, चार दिन भी नहीं सह सका पत्नी की जुदाई का गम, कहानी में आया नया ट्विस्ट