trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02835372
Home >>गोरखपुर

महराजगंज के दो युवा बने महादेव के जबरा भक्त, स्केटिंग से कर रहे 1800 KM लंबी कांवड़ यात्रा, करेंगे अयोध्या से बद्रीनाथ तक चारधाम के दर्शन

Maharajganj Hindi News: सावन का महीना आते ही देशभर में भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठता है. भक्तजन पैदल, बाइक और अन्य साधनों से कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन महराजगंज के दो युवाओं ने इस परंपरा को एक नए आयाम से जोड़ा है

Advertisement
Maharajganj Two youths
Maharajganj Two youths
Shailesh Yadav|Updated: Jul 11, 2025, 12:24 PM IST
Share

Maharajganj Latest News/अमित त्रिपाठी: सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और देशभर में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. इसी बीच महराजगंज जनपद के दो युवाओं ने ऐसी पहल की है, जो हर किसी को हैरत में डाल रही है.  दो युवा स्केटिंग के जरिए करीब 1800 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा न सिर्फ उनकी श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का भी संदेश देती है.

कहां के रहने वाले हैं दोनों?
हरखपुरा गांव से स्केटिंग करते हुए निकले रितेश और गौतम ने अपने साथ भारत का तिरंगा और सनातन धर्म का ध्वज भी थामा है. इनका सफर अयोध्या, हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगा. चारधाम यात्रा की तरह यह यात्रा कई कठिन रास्तों से होकर निकलेगी, लेकिन इन युवाओं का जज़्बा हर चुनौती को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

रितेश प्रजापति ने बताया कि सावन के महीने में लोग पैदल कांवड़ यात्रा करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे अलग तरीके से करने का निर्णय लिया है. उनका उद्देश्य स्केटिंग जैसे आधुनिक माध्यम से सनातन धर्म की महिमा को जन-जन तक पहुंचाना है.

इन युवाओं की यह पहल न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह देश के युवाओं को संस्कृति से जुड़ने और फिटनेस को जीवन में अपनाने का भी संदेश देती है. रास्ते भर लोग इनके इस अनोखे संकल्प से प्रभावित होकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

रितेश और गौतम की यह स्केटिंग कांवड़ यात्रा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती जा रही है. जो श्रद्धा, साहस और समर्पण का अनोखा संगम है.

और पढे़ं: 

अल्मोड़ा के राहुल ने बनाया भक्ति का गजब रिकॉर्ड! साइकिल से चले 1500 किमी, 12 ज्योतिर्लिंग और 3 शक्तिपीठ के किये दर्शन

 

Read More
{}{}