Gorakhpur Hindi News: शादी जीवनभर का साथ निभाने का वादा होती है, लेकिन गोरखपुर में यह बंधन तीन दिन भी नहीं टिक पाया. एक महिला के सपनों की दुनिया उस वक्त चकनाचूर हो गई, जब उसके पति ने उसे दहेज के लिए ज़लील करना शुरू कर दिया.
रेलवे में कार्यरत दीपक यादव, जो जीवनसाथी बनकर आया था, वह दहेज की लालच में हैवान बन गया. पीड़िता के अनुसार, शादी के महज तीसरे दिन ही दीपक ने उसे अपमानित करते हुए कहा कि तुम चेहरे से चुड़ैल लगती हो, मैं रेलवे में काम करता हूं, मुझे दहेज में कार चाहिए.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी दीपक यादव पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि शादी के तीसरे दिन से ही दीपक ने उसे कम दहेज लाने को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए. आरोप है कि दीपक ने महिला को चरित्र पर टिप्पणी करते हुए उसे 'चरित्रहीन' और 'चुड़ैल' जैसे अपमानजनक शब्दों से भी नवाजा.
मानसिक प्रताड़ना और धमकी
पीड़िता ने बताया कि दीपक ने न सिर्फ उसका मानसिक उत्पीड़न किया, बल्कि खुलेआम यह भी कहा कि उसे दहेज में कार चाहिए, क्योंकि वह रेलवे में कर्मचारी है. पत्नी के विरोध करने पर दीपक ने उसके चेहरे पर थूक दिया और धमकियां भी दीं.
परिजनों की मदद से पहुंची थाने
घटना से आहत पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद वे उसे लेकर थाने पहुंचे. एम्स थाना पुलिस ने आरोपी पति दीपक यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. पुलिस ने पीड़िता को हरसंभव सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिया है.