trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840207
Home >>गोरखपुर

घर से निकली थी, फिर कभी नहीं लौटी... इम्तियाज और सैफ ने मिलकर किया खौफनाक कांड, सुबह होते ही काप उठा पूरा गांव!

kushinagar Latest News: कुशीनगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर नाबालिग किशोरी के उसके दो प्रेमियों ने ही मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के खुलासा होने के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 08:59 PM IST
Share

kushinagar Hindi News/प्रमोद कुमार गौर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. महज 15 साल की एक मासूम नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई वजह बनी एक जटिल प्रेम त्रिकोण और लव जिहाद का शक. इस घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित परिवार का दर्द और गांव की सिहरन अभी भी बरकरार है.

11 जुलाई को लापता हुई थी किशोरी
पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई को पिपरा कनक गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की. इसी बीच 13 जुलाई को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक नहर में किशोरी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच तेज कर दी.

प्रेम प्रसंग से जुड़ी है हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि मृतका का गांव के ही युवक सैफ अली से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातें होती थीं, जिसकी पुष्टि पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से की. वहीं, एक और युवक इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू का भी किशोरी से संपर्क था और बातचीत चल रही थी. इसी को लेकर सैफ और टिंकू के बीच कई बार विवाद हुआ.

विवाद के बाद हुई निर्मम हत्या
10 जुलाई को दोनों युवकों के बीच तीखा झगड़ा हुआ, जिसमें सैफ ने किशोरी को थप्पड़ मार दिया था. इसी बात को लेकर नाराज टिंकू किशोरी के घर पहुंच गया और परिजनों को सब कुछ बता दिया. इसके बाद परिजनों ने किशोरी को फटकारा, जिससे आहत होकर वह रात में घर से निकल गई और गांव के पास चकरी पट्टी नहर के पास जा पहुंची.
जहां पहले से मौजूद सैफ और टिंकू से उसका फिर से विवाद हुआ. गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर किशोरी का मुंह दबाकर हत्या कर दी और शव को हाटा रजवाहा नहर में फेंक दिया, जो बहते हुए देवरिया जिले की सीमा में पहुंच गया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल सैफ अली और इम्तियाज उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है, इसलिए गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं.

और पढे़ं: बेटी... बेटी, कहां हो तुम? सुबह होते ही घर में गूंज उठी चीख-पुकार, शादी के 4 दिन बाद लापता हुई नवविवाहिता
 

Read More
{}{}